एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार मुंबई हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्ण (Sandeep Unnikrishan) के जीवन के जज़्बे को सलाम करने वाली फिल्म “Major” का ट्रेलर 9 May को रिलीज कर दिया गया। रिलीज के साथ ही Major के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। दर्शक हो या फिल्म समीक्षक हर कोई ट्रेलर और ट्रेलर में मेजर के किरदार में दिखने वाले सुपरस्टार अभिनेता आदिवी शेष (Adivi Sesh) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें, मेजर संदीप मेजर संदीप उन अधिकारियों में से एक थे, जो मुंबई हमले में आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते देश के लिए मर मिटे थे|
26/11 हमले के बाद संदीप NSG कमांडो ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे| वो हर हाल में मुंबई के ताज होटल पैलेस में बंधक बने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला चाहते थे| जिसके लिए उन्होंने आंतकियों का डटकर सामना किया और उनके छक्के छक्के छुड़ा दिए| इस दौरान वो पीछे से हुई गोलीबारी में बुरी तरह जख्मी हो हुए लेकिन पीछे नहीं हटे और अपनी आखिरी सांस तक आतंकवादियों का डट कर सामना किया|गोली लगने के बावजूद उन्होंने दुश्मनों को ढूंढ ढूंढ कर मारा और अंत में वो 14 बंधकों को आतंकियों के चंगुल से बचाने कामयाब रहे थे लेकिन मेजर संदीप खुद कि जान नहीं बचा पाएं| उन्होंने इस दौरान अपनी जान की फ़िक्र किए बिना अपने एक साथी कमांडो को भी बचाया था |
देश पर मिटने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता इसरो में वैज्ञानिक थे
BCCL
उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए पूरा देश हमेशा आभारी रहेगा. संदीप उन्नीकृष्णन सातवीं बिहार रेजीमेंट के जवान थे. कहते हैं उनकी अंतिम यात्रा के समय आसमान भी उदास था. दरअसल, 29 नवंबर के दिन जब उनकी अंतिम यात्रा निकली थी, वास्तव में उस दिन बेंगलुरु में गहरे काले बादल छाए हुए थे.
बता दें, देश पर मिटने वाले संदीप के पिता इसरो में वैज्ञानिक थे. मगर, उन्होंने अलग राह पकड़ी और सेना का हिस्सा बने. वो मुश्किल हालात का सामना करने से पीछे नहीं हटते थे. कारगिल समेत वो कई अहम युद्धों में शामिल रहे. फिर चाहे वो ऑपरेशन विजय हो, ऑपरेशन पराक्रम हो, ऑपरेशन रक्षक हो, काउंटर इनसर्जेंसी, या फिर ऑपरेशन ब्लैक टोर्नेडो.
26 /11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के आख़िरी शब्द क्या थे?
BCCL
{“uid”:0.2406590725510236,”hostPeerName”:”https://www-indiatimes-com.cdn.ampproject.org”,”initialGeometry”:”{\”windowCoords_t\”:0,\”windowCoords_r\”:360,\”windowCoords_b\”:665,\”windowCoords_l\”:0,\”frameCoords_t\”:8276.333251953125,\”frameCoords_r\”:330,\”frameCoords_b\”:8526.333251953125,\”frameCoords_l\”:30,\”posCoords_t\”:5021,\”posCoords_b\”:5271,\”posCoords_r\”:330,\”posCoords_l\”:30,\”styleZIndex\”:\”\”,\”allowedExpansion_r\”:60,\”allowedExpansion_b\”:415,\”allowedExpansion_t\”:0,\”allowedExpansion_l\”:0,\”yInView\”:0,\”xInView\”:1}”,”permissions”:”{\”expandByOverlay\”:true,\”expandByPush\”:true,\”readCookie\”:false,\”writeCookie\”:false}”,”metadata”:”{\”shared\”:{\”sf_ver\”:\”1-0-38\”,\”ck_on\”:1,\”flash_ver\”:\”26.0.0\”,\”canonical_url\”:\”https://www.indiatimes.com/hindi/entertainment/major-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html\”,\”amp\”:{\”canonical_url\”:\”https://www.indiatimes.com/hindi/entertainment/major-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html\”}}}”,”reportCreativeGeometry”:false,”isDifferentSourceWindow”:false,”sentinel”:”1-2485745778440621572″,”width”:300,”height”:250,”_context”:{“ampcontextVersion”:”2204221712000″,”ampcontextFilepath”:”https://3p.ampproject.net/2204221712000/ampcontext-v0.js”,”sourceUrl”:”https://www.indiatimes.com/hindi/amp/entertainment/major-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html#origin=https%3A%2F%2Fwww.google.com&prerenderSize=1&visibilityState=visible&paddingTop=32&p2r=0&csi=1&aoh=16521794967277&viewerUrl=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2Famp%2Fs%2Fwww.indiatimes.com%2Fhindi%2Famp%2Fentertainment%2Fmajor-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html&history=1&storage=1&cid=1&cap=navigateTo%2Ccid%2CfullReplaceHistory%2Ceducation%2Cfragment%2CreplaceUrl%2CiframeScroll”,”referrer”:”https://www.google.com/”,”canonicalUrl”:”https://www.indiatimes.com/hindi/entertainment/major-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html”,”pageViewId”:”1532″,”location”:{“href”:”https://www-indiatimes-com.cdn.ampproject.org/v/s/www.indiatimes.com/hindi/amp/entertainment/major-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html?amp_js_v=0.1&usqp=mq331AQKKAFQArABIIACAw%3D%3D#origin=https%3A%2F%2Fwww.google.com&prerenderSize=1&visibilityState=visible&paddingTop=32&p2r=0&csi=1&aoh=16521794967277&viewerUrl=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2Famp%2Fs%2Fwww.indiatimes.com%2Fhindi%2Famp%2Fentertainment%2Fmajor-movie-trailer-out-based-on-major-sandeep-unnikrishnan-martyred-26-11-attack-569185.html&history=1&storage=1&cid=1&cap=navigateTo%2Ccid%2CfullReplaceHistory%2Ceducation%2Cfragment%2CreplaceUrl%2CiframeScroll”},”startTime”:1652179506526,”tagName”:”AMP-AD”,”mode”:{“localDev”:false,”development”:false,”esm”:true,”test”:false,”rtvVersion”:”012204221712000″},”canary”:false,”hidden”:false,”initialLayoutRect”:{“left”:30,”top”:5021,”width”:300,”height”:250},”domFingerprint”:”3221788366″,”experimentToggles”:{“canary”:false,”a4aProfilingRate”:false,”doubleclickSraExp”:false,”doubleclickSraReportExcludedBlock”:false,”flexAdSlots”:false,”flexible-bitrate”:false,”ios-fixed-no-transfer”:false,”story-ad-placements”:false,”story-disable-animations-first-page”:true,”story-load-inactive-outside-viewport”:true,”amp-sticky-ad-to-amp-ad-v4″:false,”esm”:true,”amp-story-first-page-max-bitrate”:false,”story-load-first-page-only”:true,”story-ad-page-outlink”:false,”amp-geo-ssr”:true},”sentinel”:”1-2485745778440621572″},”initialIntersection”:{“time”:7934.799999952316,”rootBounds”:{“left”:0,”top”:0,”width”:360,”height”:665,”bottom”:665,”right”:360,”x”:0,”y”:0},”boundingClientRect”:{“left”:30,”top”:1796.666748046875,”width”:300,”height”:250,”bottom”:2046.666748046875,”right”:330,”x”:30,”y”:1796.666748046875},”intersectionRect”:{“left”:0,”top”:0,”width”:0,”height”:0,”bottom”:0,”right”:0,”x”:0,”y”:0},”intersectionRatio”:0}}” height=”250″ width=”300″ title=”3rd party ad content” role=”region” aria-label=”Advertisement” tabindex=”0″ data-amp-3p-sentinel=”1-2485745778440621572″ allow=”sync-xhr ‘none’;” frameborder=”0″ allowfullscreen=”” allowtransparency=”” scrolling=”no” marginwidth=”0″ marginheight=”0″ sandbox=”allow-top-navigation-by-user-activation allow-popups-to-escape-sandbox allow-forms allow-modals allow-pointer-lock allow-popups allow-same-origin allow-scripts” class=”i-amphtml-fill-content” id=”google_ads_iframe_2″ style=”margin: auto; -webkit-tap-highlight-color: transparent; position: absolute; display: block; height: 250px; max-height: 100%; max-width: 100%; min-height: 0px; min-width: 0px; width: 300px; inset: 0px; padding: 0px !important; border-width: 0px !important; border-style: initial !important;”>
‘ऊपर मत आना, मैं इन सबको अकेले देख लूंगा’ ये शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के आखिरी शब्द थे. उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ था. बेंगलुरु में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है. शहर की एक रिंग रोड जंक्शन पर उनकी प्रतिमा भी लगाई गई है. भारत सरकार ने संदीप को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. वो अब हमारे बीच में नहीं है, लेकिन वो दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
अब जब मेजर संदीप पर फिल्म बन रही है. तब पूरा देश और दुनिया उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलू जानेगा. फिल्म का परा ट्रेलर यहां देखा जा सकता है:
इस फिल्म को 3 जून को हिन्दी, तमिल और तेलगु कुल मिलाकर तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की पृथ्वीराज चौहान के साथ होगा। फ़िल्म 3 जून को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है।
जबरदस्त और दमदार है ट्रेलर
फिल्म मेजर के 2.30 मिनट ट्रेलर देख कर लगता है जैसी मानो मेजर संदीप खुद फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। मेकर्स ने संदीप की पूरी जिंदगी के हर पड़ाव को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। एक फौजी की जिंदगी में कैसे-कैसे कठिन दौर जीवन में आते हैं और वो उसका सामना कैसे करता है, इन सभी को दिखाया जाएगा फिल्म में। Major के ट्रेलर में संदीप का देश के प्रति प्यार और सम्मान देखने को मिलता है।
ट्रेलर में आदिवि शेष (Adivi Sesh) हमेशा की तरह दमदार अवतार में दिख रहे हैं, जो दर्शकों के बीच बेशक एक गहरी छाप छोड़ेगा। फिल्म में मेजर संदीप के पिता का रोल मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने निभाया है। ट्रेलर के दौरान प्रकाश राज मेजर संदीप की कहानी सुनाते नजर आते हैं। संदीप की गर्लफ्रेंड के किरदार में साई मांजरेकर नज़र आ रही है। संदीप की लव लाइफ कैसी थी, ये भी दर्शकों को फिल्म देखने के बाद पता चल जाएगा।
फिल्म में शोभिता धुलिपाल ने एक होस्टेज का किरदार निभाया है। ट्रेलर में शोभिता की सिर्फ एक झलक ही नसीब होती है, जिसमें वो होटल में अटैक होने के बाद रूम से बाहर झांकती हुई दिख रही है।
ट्रेलर के शुरुआत में दर्शकों को आदिवी शेष द्वारा एक शारदार डायलॉग सुनने को मिलता है। संदीप से उनके सीनियर पूछते हैं कि तुम बॉर्डर पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में क्यों गए थे? इस पर मेजर संदीप बहुत ही शालीनता से जवाब देते हैं- वो हमारा ही तो है। वहीं ट्रेलर के अंत में एक देश प्रेम के जज़्बे से भरपूर लाइन सुनने को मिलती है, जो हर कोई को अपना दीवाना बना लेगी “जान दे दूंगा लेकिन देश नहीं”।
मेजर संदीप का शानदार जीवन
मेजर संदीप का जन्म 15 मार्च 1977 के दिन केरल के कोझीकोड ज़िले के चेरूवेनूर में एक मलियाली परिवार में हुआ था। संदीप के पिता का नाम के. उन्नीकृष्णन है, जो ISRO बैंगलोर में एक वैज्ञानिक थे। इनकी माता का नाम धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन है।
संदीप की शुरुआती पढ़ाई लिखाई बैंगलोर में ही हुई। वे विज्ञान के छात्र थे। मेजर संदीप बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे, यहां तक की उनकी हेयर स्टाइल हमेशा फौजियों के जैसी रही। 1995 में संदीप ने National Defence Academy Pune ज्वाइन किया। 2008 में मेजर संदीप की शादी नेहा उन्नीकृष्णन से हुई थी।
संदीप उन्नीकृष्णन 7 बिहार रेजिमेंट में दाखिल हुए। कुछ ही सालों तक वो सेना में अपनी सेवाएं दी फिर उसके बाद उन्होंने साल 2007 में नसग (National Security Guard) एक कमांडो के तौर पर ज्वाइन कर लिया। मेजर संदीप 26/11 के आतंकी मुंबई हमले में Operation Black Tornado के दौरान शहीद हो गए थे। उस वक़्त उनकी उम्र महज 31 साल की थी। शहीद होने से पहले इनके अंतिम शब्द थे- “ऊपर मत आना मैं उन्हें संभाल लूंगा” आज भी लोगों के जहन में ताज़ा हैं।