सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं। वह बेहद खूबसूरत थीं और उनकी खूबसूरती ने शादीशुदा फिल्म निर्देशक महेश भट्ट को आकर्षित किया था। कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते सोनी राजदान और महेश भट्ट एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। और जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे लेकिन उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट यानी लोरेन ब्राइट और उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि सोनी और महेश भट्ट ने साथ जीने-मरने की कसमें खा ली थीं, इसलिए उन्होंने सारी परेशानियों को नजरअंदाज करते हुए शादी कर ली और शुरुआत में इस शादी में काफी दिक्कतें आईं।
और पढ़ें: जब रातों-रात अक्षय कुमार को निकाल दिया गया था एक फिल्म से, रिजेक्शन के चलते पूरी रात रोए
महेश भट्ट और सोनी राजदान की शादी
सोनी राजदान ने 26 साल पहले सिमी ग्रेवाल के शो में महेश भट्ट के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने यह भी बताया कि वह उनकी पिछली पत्नी किरण भट्ट से नाराज़ थीं। महेश भट्ट ने इसी शो में अपनी निजी ज़िंदगी और रिश्तों के बारे में भी बताया। महेश भट्ट ने कहा था, ‘शुरू में नाराजगी थी। बच्चों को लगता था कि वह (सोनी राजदान) एक दुष्ट औरत है जिसने उनके पिता को उनसे छीन लिया है। मैंने भी उन्हें अपना गुस्सा निकालने दिया। मैंने अपनी बेटी पूजा से अपने अफेयर के बारे में कभी नहीं छिपाया। वह तब 10 साल की थी। मैं उसके पास गया और उसे बताया कि तुम्हारे पिता और उस लड़की (सोनी राजदान) के बीच यह सब चल रहा था। उसने मेरी तरफ देखा और बस अपना सिर हिला दिया। मुझे नहीं पता कि सिर हिलाने का क्या मतलब था।’
सोनी राजदान से नफरत करती थी पूजा भट्ट
पूजा भट्ट तो सौतेली मां सोनी राजदान से नफरत करने लगी थीं। इस बारे में उन्होंने ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘शुरू में मैं अपने पिता से नाराज़ थी क्योंकि उन्होंने मेरी माँ को दूसरी औरत के लिए छोड़ दिया था। मैं सोनी राजदान से भी नफ़रत करती थी। उसने हमारे पिता को हमसे दूर कर दिया था। एक समय ऐसा भी था जब मैं सोनी का नाम सुनते ही गुस्सा हो जाती थी। फिर मेरी माँ ने मुझे समझाया कि मुझे अपने पिता पर गुस्सा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।’
‘सारांश’ के सेट पर शुरू हुआ प्यार
आपको बता दें कि महेश भट्ट ने 1968 में लोरेन ब्राइट यानी किरण भट्ट से शादी की थी। दोनों के बीच काफी प्यार था। शादी के बाद महेश भट्ट और किरण भट्ट दो बच्चों पूजा भट्ट और राहुल भट्ट के माता-पिता बने। सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच महेश भट्ट की मुलाकात सोनी राजदान से हुई। दोनों की पहली मुलाकात 1984 में फिल्म ‘सारांश’ के दौरान हुई थी। इसी फिल्म के दौरान दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद महेश भट्ट और सोनी राजदान ने शादी कर ली। दोनों की शादी हुई और काफी बुरे दौर से गुजरे। उनकी दो बेटियां आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं। हालांकि आज दोनों कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।