Nayantara vs Dhanush controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री के चलते चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नयनतारा की अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ (Nayanthara: Beyond the Fairy Tale) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस की जिंदगी और करियर का लेखा-जोखा देखने को मिलेगा। लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री के चलते नयनतारा अब साउथ एक्टर धनुष के साथ कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री (Nayantara Documentary) पर रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष ने 10 करोड़ का केस दर्ज कराया है। इसके बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लेटर लिखकर धनुष पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। करीब ढाई पेज के इस लेटर में नयनतारा ने धनुष पर कई आरोप लगाए हैं।
और पढ़ें: फिल्म “विद्या” – जाति को चुनौती देने वाली आजाद भारत की पहली फिल्म
नयनतारा (Nayantara vs Dhanush) लिखती हैं, “सिनेमा, जैसा कि हम सभी जानते हैं, हम जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है।” नयनतारा ने इस दौरान कहा कि वह एक सेल्फ मेड महिला हैं, जिनका इंडस्ट्री में कोई लिंक नहीं था, फिर भी वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं। अपनी डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि न केवल मैं बल्कि मेरे कई प्रशंसक भी मेरी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री का इंतजार कर रहे हैं।
सबसे स्पेशल फिल्म शामिल नहीं
नयनतारा लिखती हैं, “मेरे बारे में इस डॉक्यूमेंट्री में मेरे जीवन, मेरे प्यार और मेरी शादी से जुड़ी क्लिप्स हैं। इंडस्ट्री से मेरे कई शुभचिंतकों ने इसमें हिस्सा लिया है और फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं। लेकिन दुख की बात है कि सबसे खास और महत्वपूर्ण फिल्म ‘नानुम राउडी धानुम’ इसमें शामिल नहीं है।”
धनुष ने लगाया नयनतारा पर धोखाधड़ी का आरोप- Nayantara vs Dhanush controversy
नयनतारा ने ओपन लेटर में लिखा, “कई बार अनुरोध करने के बावजूद आपने नानुम राउडी धान के गाने या सीन के कट और फोटो इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी और इसके लिए हमें काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। हमारी डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए सीन लोगों के फोन से शूट किए गए थे और आपने इस पर भी आपत्ति जताई। इससे पता चलता है कि यह आपका अब तक का सबसे निचला स्तर है और यह आपके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है। हम आपके कानूनी नोटिस का उचित जवाब देंगे। मुझे आपका कानूनी नोटिस मिल गया है और हम इसका कानूनी तरीके से उचित जवाब भी देंगे।”
फिल्म का प्रोड्यूस धनुष ने किया है- Nayantara vs Dhanush Legal battle
दरअसल, इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की फिल्म ‘नानम राउडी धान’ की मात्र 3 सेकंड की क्लिपिंग का इस्तेमाल किया गया है और इस गलती के लिए करोड़ों की मांग की गई है। दरअसल, भले ही इस फिल्म में नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं और उनके पति विग्नेश शिवन ने इसका निर्देशन किया है, लेकिन फिल्म का प्रोड्यूस धनुष ने किया है और वह इस गाने के इस्तेमाल से नाराज हैं।
और पढ़ें: बहन को देख लगा एक्टिंग का चस्का, फ्लॉप फिल्म से चमकी किस्मत, कुछ ऐसा रहा है तब्बू का एक्टिंग करियर