बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder) के बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) काफी चर्चा में हैं। वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद एक्टर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। ब्लैकबक मामले (Bishnoi black buck case) के बाद से ही सलमान लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे और उनके बेटे सलमान ने कुछ भी गलत नहीं किया है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई (Lawrence Bishnoi brother Ramesh Bishnoi) ने अब अपनी टिप्पणी सार्वजनिक की है। रमेश बिश्नोई के मुताबिक, सलमान ने कथित तौर पर बिश्नोई समुदाय को काफी बड़ी रकम की पेशकश की थी।
और पढ़ें: Salman-Shah Rukh का पैचअप कराने वाले बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई का बयान– Salman Khan vs Lawrence Bishnoi
इस इंटरव्यू के बाद जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई का बयान सामने आया है। रमेश बिश्नोई के अनुसार सलमान खान ने कथित तौर पर बिश्नोई समुदाय (Salman Khan black buck case) को एक मोटी रकम ऑफर की थी। रमेश बिश्नोई ने NDTV को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि सलमान ने बहुत पहले ही बिश्नोई समुदाय के लोगों को पैसे देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
‘सलमान खान चेक बुक लेकर आया था’
रमेश बिश्नोई ने कहा, ‘सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पैसों के लिए ऐसा कर रहा है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उनका बेटा यानी सलमान खान खुद बिश्नोई समाज के सामने चेक बुक लेकर आया था। उसने कहा था कि जितना पैसा चाहिए, भरकर ले जाओ। अगर हमें पैसों की भूख होती तो हम उसी समय चेक बुक ले लेते।’
बिश्नोई समाज का खौला खून
रमेश बिश्नोई के अनुसार, काला हिरण प्रकरण के समय पूरा बिश्नोई समाज आक्रोशित था। जानवरों को बचाने के लिए बिश्नोई समाज के लोग अपनी जान देने को तैयार रहते हैं। रमेश बिश्नोई के अनुसार, जब सलमान खान ने काले हिरण की हत्या की थी, तब हर बिश्नोई का खून खौल रहा था। हमने यह फैसला अदालत को करने दिया है। रमेश ने आगे कहा कि अगर बिश्नोई समाज का मजाक उड़ाया गया तो समाज आक्रोशित हो जाएगा। लॉरेंस के साथ पूरा बिश्नोई गिरोह भी शामिल है। कुछ भी संभव है।
साल 1998 में हुआ था काले हिरण का शिकार– Salman Khan black buck case
रिपोर्ट्स के अनुसार, 1998 का काला हिरण शिकार मामला सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई (Salman Khan vs Lawrence Bishnoi) के बीच विवाद से जुड़ा हुआ है। जब इस मामले में सलमान खान का नाम आया तो उन्हें हिरासत में लिया गया था। लेकिन पर्याप्त सबूत न होने की वजह से सलमान खान को दोषी पाए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया। लॉरेंस बिश्नोई तब से सलमान की जन का दुश्मन बना बैठा है।