बिग बॉस ओटीटी 3: लवकेश फिर बने ‘बाहरवाला’, एलिमिनेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला

Lavkesh again became 'Baharwala', took a big decision regarding elimination
Source: Google

बिग बॉस ने लव कटारिया को एक और मौका देते हुए उन्हें फिर से ‘बाहरवाला’ बना दिया है। मैसेज मिलते ही उन्होंने फिर से एक्टिंग शुरू कर दी। साथ ही इस बार बिग बॉस ने लव कटारिया से एलिमिनेशन से जुड़ा एक अहम फैसला लेने को कहा है। दरअसल, बिग बॉस ने ‘बाहरवाला’ के तौर पर लवकेश को एलिमिनेशन चुनने या इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सभी घरवालों को बचाने के लिए आधा राशन छोड़ने का विकल्प दिया।

और पढ़ें: इस तरह खत्म हुई प्रियंका और शाहरुख की लव स्टोरी, पत्नी गौरी खान ने दिया तलाक का अल्टीमेटम

कटारिया घरवालों को दे रहे चकमा

कटारिया जब से बाहरवाला बने हैं, घरवालों को उन पर शक होने लगा है। शिवानी ने कटारिया से पूछा भी कि ‘क्या तुम फिर से बाहरवाला बन गए हो?’ इस पर लव ने उन्हें ये कहकर बहलाया कि कोई फोन लेकर बाथरूम में गया है। इसके बाद खुद अरमान मलिक कहते हैं कि अगर वो बाहरवाला होते तो वो किसे नॉमिनेशन से बचाते। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद बिग बॉस की तरफ से सभी को मैसेज आया, लेकिन लव को एक लंबा मैसेज मिला। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि प्लीज अभी कोई एक्शन न लें, क्योंकि वो पूरा मैसेज नहीं पढ़ पाए हैं।

 एलिमिनेशन पर लिया अहम फैसला

दरअसल, बिग बॉस ने लवकेश कटारिया को एलिमिनेशन रद्द करने और हफ़्ते का आधा राशन छोड़ने का विकल्प दिया था। इस पर कटारिया ने एलिमिनेशन रद्द करने के लिए हफ़्ते का आधा राशन छोड़ने का फैसला किया। बाद में बिग बॉस ने सभी घरवालों को बताया कि बहारवाला के फैसले के मुताबिक, एलिमिनेशन नहीं होगा। हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने बताया कि बहारवाला ने अपने हफ़्ते का आधा राशन छोड़ दिया है। इस हफ़्ते चंद्रिका दीक्षित, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और अरमान मलिक एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे।

जनता ने कटारिया को एलिमिनेशन से बचाया

इससे पहले कटारिया खुद एलिमिनेट हो गए थे लेकिन लव एलिमिनेट नहीं हुए क्योंकि उन्हें चक्की टास्क के दौरान बचा लिया गया था। दरअसल बिग बॉस ने कहा था कि अगर घरवाले लवकेश को एलिमिनेशन से बचाना चाहते हैं तो उन्हें चक्की घुमानी होगी। वोटिंग का फैसला पूरी तरह से जनता पर छोड़ दिया गया था। कटारिया को बचाने के लिए विशाल पांडे, सना मकबूल और शिवानी कुमारी ने चक्की घुमाई। इसके बाद जनता को फैसला करना था कि वे लवकेश का सफर आगे देखना चाहते हैं या नहीं। जनता ने लव का साथ दिया और उन्हें एलिमिनेशन से बचा लिया गया है।

बता दें, बिग बॉस ओटीटी 3 में अब तक पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, पोलोमी दास और नीरज घर से बेघर हो चुके हैं।

और पढ़ें: ऐसे मोड़ पर खत्म हुई बिपाशा और डिनो की लव स्टोरी, जॉन अब्राहम बने ब्रेकअप की वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here