बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान हर फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन देते हैं। यही वजह है कि आज उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में काफी संघर्ष किया और उसके बाद ही आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हालांकि, उनकी कई ऐसी कल्ट क्लासिक फिल्में रही हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं लेकिन बड़े पर्दे पर फ्लॉप रहीं। उन्हीं फिल्मों में से एक है राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ जो साल 1997 में आई थी। माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म फ्लॉप हो गई और हर कोई हैरान रह गया। फिल्म में शाहरुख के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी थी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार विलेन थे। फिर भी ये फिल्म नहीं चली? फिल्म के अच्छा प्रदर्शन न करने के पीछे की वजह शाहरुख की वो सलाह भी मानी जाती है जिसे राकेश रोशन ने नजरअंदाज कर दिया था। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
और पढ़ें: महेश भट्ट के वो पांच विवादित बयान जिन्होंने भट्ट परिवार की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया
कोयला फिल्म 1990 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘रिवेंज’ की रीमेक थी। इस फिल्म की कहानी राकेश रोशन की थी और उन्होंने खुद इसका निर्देशन किया था। शाहरुख ने फिल्म में एक गूंगे नौकर ‘शंकर’ का किरदार निभाया था। शाहरुख के चाहने वाले उनकी वजह से फिल्म देखने सिनेमाघरों में गए थे लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। जिसके पीछे ये चार कारण माने जाते हैं:
- इस फिल्म में शाहरुख और माधुरी की प्रेम कहानी को ठीक से नहीं दिखाया गया था। दर्शकों को उस दौर में रोमांस किंग का अंदाज काफी पसंद था लेकिन इस फिल्म में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज मिसिंग था।
- फिल्म के हिट गानों में से एक था ‘होश ना खो दे कहीं जोश में देखने वाला…’ इसकी शूटिंग के दौरान शाहरुख के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी। चूंकि शाहरुख को ठीक होने में समय लग रहा था, इसलिए उन्होंने राकेश रोशन से कहा कि जैसे ‘कुली’ के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी, तो रील वहीं रोक दी जाए और बताया जाए कि इस सीन के दौरान उन्हें चोट लगी है। उन्होंने ‘कोयला’ में भी ऐसा ही करने को कहा। लेकिन राकेश नहीं माने और इस वजह से शाहरुख और उनके बीच अनबन हो गई। साथ ही इस वजह से फिल्म को दोबारा शुरू करने में भी काफी समय लगा और बाद में जल्दबाजी में फिल्म पूरी की गई।
- पहले सनी देओल को फ़िल्म का मुख्य अभिनेता माना जा रहा था। बिज़ी शेड्यूल की वजह से सनी ने फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया। फिर यह भूमिका शाहरुख़ खान को दे दी गई, हालाँकि दर्शकों को उनके एक्शन सीन पसंद नहीं आए। राकेश को मुख्य भूमिका निभाने के अपने फ़ैसले पर पछतावा हुआ।
- ‘कोयला’ की रिलीज से पहले 20 अक्टूबर 1995 को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख की लवर बॉय वाली छवि लोगों के मन में पहले से ही जगह बना चुकी थी। ऐसे में शाहरुख को गूंगे किरदार और एक्शन में देखना दर्शकों को पसंद नहीं आया।
और पढ़ें: ऐसे मोड़ पर खत्म हुई बिपाशा और डिनो की लव स्टोरी, जॉन अब्राहम बने ब्रेकअप की वजह