Shaktiman latest updates: 90 के दशक में मुकेश खन्ना अभिनीत सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan Return) भारतीय टेलीविजन पर काफी हिट रहा था। हाल ही में मुकेश खन्ना ने शो के नए सीजन की घोषणा की (Mukesh Khanna Shaktiman), जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि अपार सफलता के बावजूद इस लोकप्रिय शो को अचानक क्यों बंद कर दिया गया। 19 साल पहले इस लोकप्रिय शो के अचानक बंद होने के पीछे की वजह मुकेश खन्ना ने 11 साल पहले एक इंटरव्यू में बताई थी।
और पढ़ें: ऐसे हुई थी मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ल्यूक की पहली मुलाकात, 4 महीने में ही टूट गई थी शादी!
भारत के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ने 90 के दशक में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के दिलों में खास जगह बनाई थी। इस शो के जरिए मुकेश खन्ना ने एक नया इतिहास रच दिया था। शक्तिमान ने भारतीय सुपरहीरो शो के तौर पर लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज किया। डायरेक्टर दिनकर जानी और प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में फैन्स को मनोरंजन का ऐसा जरिया दिया, जिसे आज तक याद किया जाता है।
क्यों बंद हो गया शक्तिमान- Shaktiman latest updates
करीब 9 साल तक यह शानदार कार्यक्रम टेलीविजन (Shaktimaan TV Show) पर छाया रहा और हर रविवार दोपहर को प्रसारित किया जाता था। इसी वजह से इसे दूरदर्शन का सबसे चर्चित शो माना जाता है। 19 साल पहले शक्तिमान के बंद होने के पीछे की वजह पर अब बहस हो रही है, क्योंकि यह फिर से प्रसारित हो रहा है। 2013 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा: ‘हमारा शो बहुत पॉपुलर हुआ। महाभारत के भीष्म पितामह के किरदार की छवि को तोड़ने के लिए मैंने शक्तिमान की योजना बनाई थी और मैं इसमें काफी हद तक सफल भी रहा। लेकिन फिर हमारा बजट बढ़ने लगा और हालात खराब होने लगे। आर्थिक तंगी के कारण हम चाहकर भी शक्तिमान को आगे नहीं बढ़ा पाए। इस कारण अपार सफलता के बावजूद हमें इसे बंद करना पड़ा।’
इस तरह मुकेश खन्ना ने 2005 में शक्तिमान को बंद करने की वजह बताई। हालांकि अब यह सीरियल यूट्यूब पर वापसी कर चुका है।
कब से कब तक जारी रहा शक्तिमान
शक्तिमान का प्रसारण दूरदर्शन पर 1997 में शुरू हुआ और 2005 तक जारी रहा। 400 एपिसोड के जरिए इस काल्पनिक कार्यक्रम ने इस समय सभी का मनोरंजन किया और खुद को एक लोकप्रिय धारावाहिक के रूप में स्थापित किया।
टीवी पर नहीं, यूट्यूब पर आ रहा है नया शक्तिमान
जब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने नए शक्तिमान की घोषणा की थी, तो प्रशंसकों को उम्मीद थी कि शो टीवी पर प्रसारित होगा या किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन जब इसका पहला एपिसोड यूट्यूब चैनल पर आया, तो दर्शकों को काफी निराशा हुई।