ऐसा क्या हुआ कि सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के साथ काम न करने की खा ली थी कसम

Know why Subhash Ghai vowed not to work with Shatrughan Sinha and Reena Roy
Source : google

80 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी काफी पॉपुलर थी। बड़े पर्दे पर भी इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती थी। जिसके चलते दोनों ने एक दर्जन से ज्यादा फिल्में एक साथ की और लगभग सभी हिट रहीं। और फिल्म करते-करते दोनों में प्यार हो गया। हालांकि इनके प्यार की वजह से सुभाष घई को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई उन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन दिनों शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय बॉलीवुड के टॉप स्टार हुआ करते थे, इसलिए उन्होंने दोनों को लेकर फिल्म बनाने की सोची। फिल्म बनाने के दौरान ही सुभाष को एहसास हुआ कि उन्होंने दोनों को एक साथ फिल्म में साइन करके बहुत बड़ी गलती कर दी है और इसके बाद डायरेक्टर ने कसम खाई कि वो दोबारा कभी दोनों के साथ फिल्म नहीं करेंगे। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड जगत से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।

और पढ़ें: Jahangir National University Trailer: JNU पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानें क्या होगा इस फिल्म में खास 

फिल्म कालीचरण से शुरू हुई लव स्टोरी

साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कालीचरण’ में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय ने पहली बार साथ काम किया था और इसी फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थी। डायरेक्टर सुभाष घई ने एक बार एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के रिश्तों को लेकर कई बातें बताई थीं। सुभाष घई ने खुद मीडिया को बताया था कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म ‘कालीचरण’ में रीना रॉय के साथ काम नहीं करना चाहते थे। काफी समझाने के बाद वो इस फिल्म को करने के लिए राजी हुए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। इसके बाद ही डायरेक्टर की परेशानियां शुरू हो गई थी। दरअसल इस फिल्म के दौरान सुभाष घई शत्रुघ्न सिन्हा के सेट पर देर से आने से काफी परेशान रहने लगे थे। और रीना रॉय से नजदीकियां बढ़ने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा एक्ट्रेस के मेकअप रूम में घंटों बैठे रहते थे।

सुभाष गई ने खाई कसम

फिल्म हिट होने के बाद सुभाष घई ने एक बार फिर दोनों को साथ लाकर फिल्म ‘विश्वनाथ’ बनाने का बीड़ा उठाया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय काफी करीब आ गए थे और उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग काफी अड़चन आने लगी थी। सुभाष घई चाहकर भी कुछ नहीं कह सकते थे क्योंकि शत्रुघ्न और रीना स्टार थे। वहीं, रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से सुभाष घई को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने शत्रुघ्न और रीना को जोड़ी के तौर पर लेकर एक और फिल्म ‘गौतम गोविंदा’ पूरी की लेकिन कसम खा ली कि वह दोबारा कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि ‘गौतम गोविंदा’ तो नहीं चली लेकिन ‘विश्वनाथ’ हिट रही और सुभाष घई को हिंदी सिनेमा जगत में काफी पहचान मिली। सुभाष घई ने फिर कभी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम नहीं किया।

रीना और शत्रुघ्न की लव स्टोरी

रीना और शत्रुघ्न के बीच प्यार की बात करें तो उनका प्यार करीब 7 साल तक चला। बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। रीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘रीना के साथ मेरा रिश्ता निजी था। लोग कहते हैं कि पूनम से शादी के बाद रीना के लिए मेरा मन बदल गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि भावनाएं बढ़ गईं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उसने मुझे अपनी जिंदगी के 7 साल दिए।’

और पढ़ें: ‘मेरे साथ 2 महीने रहो’, जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ के सामने रखी बेतुकी शर्त, सालों बाद खोली इंडस्ट्री की पोल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here