बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने अग्निसाक्षी, क्रांतिवीर और तिरंगा जैसी कमाल की फिल्मों में काम किया है। उनके डायलॉग आज भी काफी पॉपुलर हैं। लेकिन जब से नाना पाटेकर पर MeToo केस दर्ज हुआ है, तब से वे बॉलीवुड से गायब हो गए हैं। वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करने वाले एक्टर ने अपने बड़े बेटे की मौत से लेकर अपनी स्मोकिंग की आदत और मीटू केस तक हर चीज पर बात की है।
बेटे से होने लगी थी नफरत
नाना पाटेकर ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने ही बेटे से नफरत करने लगे थे। नाना ने अपने बड़े बेटे के बारे में बात करते हुए कहा “बड़ा बेटा जन्म से ही बीमार था। उसे कुछ कॉम्प्लीकेशन्स थे। उसकी एक आंख में दिक्कत थी और वो देख नहीं सकता था। मैं इतना घिनौना आदमी हूं कि उसे देखते ही सोचता था कि लोग क्या सोचेंगे, कैसा बेटा है नाना का। मैंने वो नहीं सोचा जो मैं सोचता हूं और जैसा महसूस करता हूं। मैंने सोचा कि लोग मेरे बेटे के बारे में क्या सोचेंगे। उसका नाम दुर्वासा रखा गया। वो ढाई साल तक जीय। लेकिन क्या करें, जिंदगी में कुछ चीजें हो ही जाती हैं।”
एक दिन में पीते थे 60 सिगरेट
इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी स्मोकिंग की लत के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे सिगरेट पीने की लत थी। मैं नहाते हुए भी सिगरेट पीता था। उस समय मैं दिन में करीब 60 सिगरेट पी जाता था। बदबू के कारण कोई भी मेरी कार में नहीं बैठता था। उन्होंने कहा, मैंने कभी शराब नहीं पी, लेकिन बहुत ज्यादा स्मोकिंग करता था।
एक्टर ने आगे कहा, “मैंने अपनी बहन की वजह से सिगरेट पीना छोड़ दिया। उसका इकलौता बेटा गुजर गया था। फिर मेरी बहन ने मुझे सिगरेट पीने के बाद खांसते हुए देखा। उसने कहा, मुझे और क्या देखना है।” बस ये बात सुनकर नाना को बहुत बुरा लगा और उसके बाद एक भी दिन उन्होंने सिगरेट नहीं पी। सारी आदतें अब छूट चुकी हैं।
MeToo पर नाना पाटेकर ने तोड़ी तुप्पी
इस बातचीत के दौरान जब तनुश्री दत्ता के आरोपों पर चर्चा हुई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि ये सब झूठ है। इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सारी बातें पुरानी हैं। वो हो चुकी हैं। हम उनके बारे में क्या बात कर सकते हैं? सबको सच पता था। मैं उस वक्त क्या कह सकता था जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था? अचानक कोई कहता है कि तुमने ये किया, तुमने वो किया। मैं इन सब बातों का क्या जवाब देता? क्या मुझे ये कहना चाहिए था कि मैंने ये नहीं किया? उन्होंने कहा, मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया।
आपको बता दें कि तनुश्री ने 2018 में नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की मेकिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर उन्होंने साल 2018 में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
और पढ़ें: सोनाक्षी बनने जा रही हैं जहीर इकबाल की दुल्हनिया, इन स्टार्स को भी कर चुकी हैं डेट