Bigg Boss 18: ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा के बाद इस कंटेस्टेंट का बंधा ‘बिग बॉस 18’ के घर से बोरिया-बिस्तर

Muskan Bamne Bigg Boss 18 Eviction
Source: Google

सलमान खान के बिग बॉस 18 (Salman Khan Bigg Boss 18) में कई उतार-चढ़ाव के बावजूद शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया है। हाल ही में शो से एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। बिग बॉस 18 के पहले एविक्शन में ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा (Viral Bhabhi Hema Sharma eviction) घर से बाहर हो चुकी है। हैरानी की बात ये रही की हेमा के एविक्शन की घोषणा सलमान की जगह बिग बॉस ने की। इन सबके बीच अब फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होने वाला है, जिसका अपडेट भी अब सामने आ गया है।इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम सुनकर फैंस काफी खुश हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: एक बार फिर घरवालों के बीच राशन को लेकर हुई बहस, करणवीर ने ‘कुर्बानी’ देने से किया इनकार, कहा- ‘भूखा रहना मंजूर मगर….’

ये कंटेस्टेंट होगा अब बाहर – Muskan Bamne Bigg Boss 18 Eviction

बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में घरवालों को अपना राशन पाने के लिए अपनी पसंदीदा चीजों की कुर्बानी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस टास्क के दौरान एलिस और नायरा के बीच बहस भी होती है। अनुपमा की एक जानी-मानी एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskan Bamne Eviction)  को भी इस “एक्सपायरी सून” टास्क की वजह से एलिमिनेट कर दिया गया है।

इन कन्टेस्टेंट पर एविक्शन की तलवार लटकी

दरअसल, इस हफ्ते नॉमिनेशन का कंट्रोल श्रुतिका को मिला था, जिसमें पांच खिलाड़ियों विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के सिर पर घर से बेघर होने की तलवार लटक रही थी, लेकिन तभी ‘एक्सपायरी सून’ टास्क के चलते मुस्कान घर से बेघर हो गईं।

बिग बॉस तक फैन पेज के अनुसार, बिग बॉस का दावा है कि सारा, तजिंदर और मुस्कान के पास बिग बॉस के घर में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले एक दिन बचा है। फिर घर के दूसरे प्रतियोगी आते हैं और इन तीनों में से प्रत्येक के नाम बताते हैं। सबसे पहले करणवीर मुस्कान का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वो ज्यादातर खोई-खोई सी रहती हैं। फिर एलिस, तेजिंदर और चाहत मुस्कान का नाम लेते हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि मुस्कान घर से बेघर हो गई हैं।

इस खबर को सुनकर फैंस खुश हैं। कुछ का दावा है कि वह घर में कुछ नहीं कर रही थीं, तो कुछ का दावा है कि उन्हें घर से बेघर नहीं किया गया है। हो सकता है कि अब उन्हें जेल में डाल दिया जाए।

एंट्री करते ही गई थीं जेल

वहीं हेमा शर्मा की बात करें तो, जैसे ही उन्होंने बिग बॉस के घर में कदम रखा, उन्हें जेल भेज दिया गया। दरअसल, बिग बॉस ने प्रतियोगिता की शुरुआत में चाहत पांडे को जेल की सजा सुनाई थी और वादा किया था कि अगर वह दो प्रतिभागियों को वहां रहने के लिए राजी कर लेंगी तो उनकी सजा कम कर दी जाएगी। चाहत तजिंदर बग्गा और हेमा शर्मा को जेल की सजा काटने के लिए राजी करने में सफल रहीं। काफी समय सलाखों के पीछे बिताने के बाद हेमा शर्मा (Viral Bhabhi Hema Sharma eviction) जनता से जुड़ने में असमर्थ थीं और उन्हें कम वोट मिलने के कारण बिग बॉस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: घर में शुरू होने वाली है नई प्रेम कहानी, ईशा की आंखों में दिख रहा अविनाश के लिए प्यार, एलिस ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here