बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके बीच पेशेवर रिश्तों से परे पारिवारिक रिश्ते बन गए हैं। इन्हीं में से एक है मिथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र का रिश्ता। दोनों सितारे न सिर्फ एक-दूसरे का सम्मान करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ भाई जैसा व्यवहार भी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र के बेटे तो मिथुन चक्रवर्ती को ‘छोटे पापा’ मानते है। हालांकि, दोनों सितारों के बीच का ये प्यार कई साल पुराना है और आज हम आपको इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताएंगे कि कैसे इनके बीच ये भाइयों जैसा रिश्ता बना।
और पढ़ें: धर्मेंद्र और शोभा कपूर ने किया ऐसा ड्रामा कि हेमा मालिनी और जीतेंद्र को तोड़नी पड़ी अपनी शादी
फिल्म गुलामी से बढ़ा याराना
साल 1985 की बात है जब मिथुन चक्रवर्ती को धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम करने का मौका मिला। फिल्म का नाम था ‘गुलामी’। इसे हबीब नाडियाडवाला बना रहे थे और जेपी दत्ता इसे डायरेक्ट करने वाले थे। फिल्म मल्टीस्टारर थी इसलिए इसमें काफी पैसा लगाया गया था। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और रीना रॉय भी थे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होनी थी।
फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी थी और सीक्वेंस की शूटिंग राजस्थान में होनी थी। इसी बीच प्रोड्यूसर हबीब नाडियाडवाला के पिता का निधन हो गया। इस दौरान उन्हें काफी दर्द सहना पड़ा। नाडियाडवाला को जेपी दत्ता को 3 लाख रुपए लौटाने पड़े। क्योंकि फिल्म का सेट राजस्थान में था। आर्थिक तंगी की वजह से नाडियाडवाला खासे चिंतित थे। सेट तैयार था और कास्ट भी तैयार थी, लेकिन इस मामले में फिल्म को रोका नहीं जा सकता था क्योंकि इसमें काफी पैसा लगा हुआ था।
धर्मेंद्र की इस बात के मुरीद हो गए थे मिथुन
जब धर्मेंद्र को पता चला कि फिल्म के निर्माता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उन्होंने यहां अपनी दरियादिली दिखाई। उन्होंने निर्देशक से कहा कि वे फिल्म गुलामी के लिए एक भी पैसा नहीं लेंगे। धर्मेंद्र के बारे में खबर यूनिट में आग की तरह फैल गई. हर कोई हैरान रह गया। जब मिथुन चक्रवर्ती को इस बारे में पता चला तो वे काफी प्रेरित हुए। ऐसे में मिथुन ने भी धर्मेंद्र के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया और कहा कि वे इस फिल्म में काम करने के लिए एक भी पैसा नहीं लेंगे। इस घटना के बाद से मिथुन धर्मेंद्र को अपना आदर्श मानने लगे।
धर्मेंद्र के लिए मिथुन ने छोड़ दी थी हिट फिल्म
ऐसा ही एक और वाकया है जब मिथुन ने धर्मेंद्र के कहने पर एक सुपरहिट फिल्म छोड़ दी थी। दरअसल, फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी उस वक्त एक फिल्म पर काम कर रहे थे। उन्होंने उस फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को फाइनल किया था। धर्मेंद्र को भी पता चला कि संतोषी एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें मिथुन काम कर रहे हैं। ऐसे में धर्मेंद्र मिथुन के पास पहुंचे और कहा कि अगर सनी इस फिल्म में काम करते हैं तो उनके करियर को बल मिल सकता है। ऐसे में धर्मेंद्र के कहने पर मिथुन ने ये फिल्म छोड़ दी। ऐसे में सनी देओल ने इस फिल्म में काम किया जिसका नाम था- घायल। ये फिल्म उस वक्त सुपर डुपर हिट रही थी।
और पढ़ें: अंबानी परिवार ने कराई 50 गरीब जोड़ों की शादी, अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख भी आई सामने