बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट क्यों हैं शिवानी कुमारी से खफा? क्यों सब चाहते हैं शिवानी हो जाए घर से बाहर

Know why Bigg Boss OTT contestants upset with Shivani Kumari
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस समय काफी घमासान चल रहा है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट के बीच अब हर दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं। वहीं शिवानी कुमारी ज्यादातर कंटेस्टेंट के निशाने पर बनी हुई हैं। हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से लड़ाई कर ही लेता है। यहां तक ​​कि उन्हें गंवार और गालिया तक दी जा रही है। इतना ही नहीं हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर आईं पायल मलिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में शिवानी कुमारी को लेकर काफी कुछ कहा। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह शिवानी कुमारी और उनके खेल के बारे में क्या कहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस ने उन्हें डबल फेस के साथ खेलने वाली कंटेस्टेंट बताया। अब दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर सभी घरवाले शिवानी कुमारी के पीछे क्यों पड़ गए हैं।

और पढ़ें: जानिए कौन है Big Boss OTT Season 3 की ये ‘गांव की छोरी’ शिवानी कुमारी 

पायल ने बताया शिवानी को डबल फेस

घर से बेघर हो चुकी पायल मलिक से जब पूछा गया कि आप शिवानी को बाहर से भी पहले से जानती हैं तो क्या आपको लगता है कि शिवानी दोहरा खेल खेल रही हैं? इसके जवाब में पायल ने कहा, “बिलकुल वो डबल फेस हैं और बहुत सारे लोगों ने उन्हें यह चीज अंदर भी बोली है जैसा कि आप लोगों ने देखा। तो अटेंशन सीकर है वो, डबल फेस है। कहीं पर कुछ, कहीं पर कुछ। और वो झगड़ा लगाने में नंबर वन है।”

शिवानी से नाराज हुए घर के कंटेस्टेंट

इस बीच बिग बॉस में एक नया प्रोमो लॉन्च हुआ है जिसमें बिग बॉस कृतिका मलिक को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें बताते हैं कि शिवानी कुमारी के सिर में जूं हैं और इसीलिए वो उनके लिए शैंपू भेज रहे हैं। बिग बॉस कृतिका से कहते हैं कि वो ये बात बाकी घरवालों को भी बताएं। इसके बाद कृतिका सभी घरवालों को बताती हैं कि शिवानी के सिर में जूं हैं और उनके लिए शैंपू भेजा गया है। फिर सभी घरवाले शिवानी का मजाक उड़ाने लगते हैं। वहीं मुनीषा खटवानी इस बात से काफी गुदस्सा होती नजर आती हैं और शिवानी के खिलाफ काफी कुछ बोल जाती हैं।

इतना ही नहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के 8वें एपिसोड में 28 जून को खूब हंगामा और तूफ़ान देखने को मिला था। जहां मैजिक कुएँ वाले टास्क के दौरान शिवानी ने पॉलमी को धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गईं। इसके बाद पॉलमी ने शिवानी को खून गंदी-गंदी गाली दी और दोनों के बीच खूब झगड़ा देखने को मिला।

इससे पहले शिवानी का रणवीर शौरी और अरमान मलिक से भी काफी झगड़ा हो चुका है। शो में जिस तरह से कंटेस्टेंट शिवानी के बारे में बात करते हैं, उससे साफ है कि कोई नहीं चाहता कि शिवानी अब घर में ज्यादा दिन तक टिके।

ओरैया की रहने वालीं है शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के आरयारी गांव की रहने वाली हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो अपने गांव में रहकर ही रील्स बनाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो ब्लॉग काफी पसंद किए जाते हैं, यही वजह है कि हर वीडियो पर लाखों व्यूज होते हैं। गरीब परिवार से मशहूर शख्सियत बनी शिवानी इस समय बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं। शायद ये भी एक वजह हो सकती है कि जिससे घरवालों को शिवानी से दिक्कत होने लगी है। शायद बाकी कंटेस्टेंट को ये बात पसंद नहीं आ रही कि एक गांव की लड़की बिग बॉस के घर में कैसे आ सकती है।

इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एविक्शन की तलवार

पायल मलिक के घर से बेघर होने के बाद अब घर से बेघर होने की तलवार छह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स पर लटकी हुई है। इस लिस्ट में पॉलोमी दास, शिवानी कुमारी, मुनीषा, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे और नैजी शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक बाहर, एलिमिनेशन पर अरमान ने जताई खुशी तो राखी सावंत ने भी किया तीसरी पत्नी बनने का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here