आजकल सोशल मीडिया पर कोई भी मशहूर हो जाता है। मशहूर होने के लिए आपको टैलेंट की जरूरत नहीं है, बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए कि भले ही लोग आपका मजाक उड़ाएं, लेकिन आप उनकी परवाह किए बिना आगे बढ़ते रहें। शायद पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान भी इस तरह की प्रेरणा रखते हैं। तभी तो लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद भी वह खुशी से गा रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह बंदा कौन है तो हम आपको बता दें कि यह बंदा पाकिस्तान की ढिंचैक पूजा है। ढिंचैक पूजा के नाम से अब आप समझ गए होंगे कि ये शख्स कितना अच्छा सिंगर है। चाहत फतेह अली खान उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक गाना बनाया, जिसे सुनने के बाद आपका हंसना तय है। गाना ऐसा है कि वीडियो देखने के बाद लोग कहने लगे हैं कि इससे बेहतर तो ढिंचैक पूजा ही हैं।
कौन हैं चाहत फ़तेह अली ख़ान?
चाहत फतेह अली खान पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग के लिए गाए अपने एंथम के वर्जन की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में खुद को एक गायक और संगीतकार बताया है। उन्होंने पिछले साल 9 फरवरी को PSL एंथम का अपना गाना जारी किया था। यह गाना रातों-रात वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने इसका भरपूर आनंद लिया। चाहत फतेह अली खान का कहना है कि उन्होंने अपना स्क्रीन नाम गायक नुसरत फतेह अली खान से प्रेरित होकर रखा है। वह नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियों से हमेशा प्रभावित रहे हैं। बचपन में उन्होंने गुजरांवाला में नुसरत की परफॉर्मेंस भी देखी थी। हालांकि, उनका मुख्य पेशा कैब ड्राइवर का है।
सिंगर अली जफर ने ली चुटकी
जब ये वीडियो पाकिस्तानी सिंगर अली जफर तक पहुंचा तो वो भी इस वीडियो पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने चाहत फतेह अली खान के गाने को देख कहा- ‘ये नहीं हो सकता। उन्होंने मेरे बिजी कार्यक्रम का फायदा उठाया है। ये ठीक नहीं है, इनकी बराबरी कभी नहीं हो सकती।’
यूजर्स कर रहे हैं मजेदार कॉमेंट
वीडियो देख लोग जहां अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं यूजर्स मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई इतना बता दो हमारी क्या गलती है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘वाह चाहत साहब वाह… आप कुदरत के नायाब हीरा है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘आपसे बेहतर तो ढिंचैक पूजा ही है।’
कोविड-19 के दौरान हुए थे फ़ेमस
चाहत फतेह अली खान कोविड-19 के दौरान अपने फेसबुक लाइव की वजह से काफी मशहूर हुए थे। इसके बाद से वह चर्चा में आ गए। तब से उन्होंने काफी गाने गाए हैं। बॉलीवुड हो या हिपहॉप, उन्होंने हर तरह के गाने अपने वर्जन में गाए हैं। वह अक्सर अपने फॉलोअर्स की फरमाइश पर ट्विटर पर गाने भी गाते हैं।
और पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक हुई टैक्सी, पता निकला सलमान खान के घर का…पढ़ें पूरी खबर