जानिए कौन हैं कानपुर की बेटी नयनी दीक्षित, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी दी थी एक्टिंग क्लास

0
110
Know who is Kanpur's daughter Nayani Dixit, also gave acting class to Miss World Manushi Chhillar
Source: Google

फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक से हर कोई आकर्षित है। लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो इस इंडस्ट्री में अपनी चमक बरकरार रख पाते हैं। कई उतार-चढ़ाव के बाद कोई अभिनेता या अभिनेत्री सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है। कुछ ऐसी ही कहानी है कानपुर जैसे शहर से आकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली नयनी दीक्षित की है। विरासत में मिली एक्टिंग और रगों में दौड़ते टैलेंट के दम पर नयनी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गई हैं। साल 2000 में मिस कानपुर बनने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। एक्टिंग का कोर्स किया और फिर एक्टिंग की दुनिया में मशहूर हो गईं।

और पढ़ें: जानिए कौन हैं पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान, जिनके सामने लोगों को पसंद आ रहा है ढिंचैक पूजा का गाना? 

कौन है नयनी दीक्षित

नयनी दीक्षित कानपुर की रहने वाली हैं। जुहारी देवी कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नयनी दीक्षित ने पीपीएन कॉलेज से हिंदी साहित्य और मनोविज्ञान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया है और मुंबई में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ में उन्होंने एक्ट्रेस कृति खरबंदा की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज समेत कई बॉलीवुड फिल्मों और ‘स्पेशल-26’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। नयनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने फनी वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन करती नजर आती हैं। नयनी दीक्षित ने अपने अभिनय की शुरुआत अपने पिता विजय दीक्षित के साथ की थी। दरअसल, उनके पिता विजय दीक्षित एक थिएटर आर्टिस्ट हैं, जिसकी वजह से नयनी को बचपन से ही एक्टिंग से लगाव हो गया था। इसके बाद वह अपने पिता के साथ नाटकों में छोटी भूमिकाएँ निभाने लगीं।

इंडस्ट्री में जगह बनाना एक चैलेंज

न्यूज 18 से बातचीत में नयनी दीक्षित ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल करना एक मुश्किल काम है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्होंने खुद करीब 400 से 500 ऑडिशन दिए थे। तभी उन्होंने मायानगरी में अपनी पहचान बनाई और उन्हें इंडस्ट्री में काम मिला। नयनी दीक्षित आगे कहती हैं कि अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि पढ़ाई सबसे जरूरी है, उसके बाद किसी फिल्म इंस्टीट्यूट से कोर्स करें और फिर इंडस्ट्री में प्रयास करें, अगर काम न मिले तो निराश न हों, बल्कि हमेशा प्रयास करते रहें।

 मानुषी छिल्लर को भी एक्टिंग की ट्रेनिंग दी

नयनी दीक्षित ने सनी देओल के बेटे रॉकी को एक्टिंग के गुर सिखाए। इसके अलावा मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी उनकी कुछ एक्टिंग क्लासेज अटेंड की थीं। उन्होंने कानपुर में एक्टिंग वर्कशॉप भी की है। उन्होंने मुंबई से लेकर दुबई में भी एक्टिंग की ट्रेनिंग दी है।

और पढ़ें: सेंसर बोर्ड के 250 कट्स के बाद 6 महीने तक रिलीज के लिए अटकी रही थी दिलीप कुमार की फिल्म, पीएम नेहरू ने ऐसे संभाला मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here