Bollywood Biggest Flop Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स और शाही परिवारों से जुड़े लोग हैं, जो अपने माता-पिता जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाते। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं राइमा सेन, जो बंगाली सिनेमा की महान नायिका सुचित्रा सेन की पोती और मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी हैं (Royal family Princess Raima Sen)। राइमा ने अभिनय को अपनी विरासत माना, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में वह सफलता नहीं मिली, जिसकी उनके प्रशंसकों को उम्मीद थी।
और पढें: ऐसा रहा मिडिल क्लास से लग्जरी लाइफ तक का R Madhavan का सफर, करोड़ों के मालिक हैं एक्टर
फिल्मी करियर की शुरुआत- Bollywood Biggest Flop Actress
राइमा सेन (Who is Raima Sen) का जन्म 7 नवंबर 1979 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने 1999 में फिल्म गॉडमदर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया। अपने करियर में राइमा अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें फंटूश, मिर्च, तीन पत्ती और एकलव्य जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि, उनकी ज्यादातर हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
संघर्ष और असफलता
1999 से 2018 के बीच राइमा (Bollywood Biggest Flop Actress Raima Sen) ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी 19 फिल्में लगातार असफल साबित हुईं। एक भी हिट हिंदी फिल्म न देने के बावजूद राइमा ने बंगाली सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि बंगाली फिल्मों में उन्हें हमेशा अच्छे रोल मिले, जबकि बॉलीवुड में अच्छे कंटेंट और किरदारों की कमी थी।
राइमा कहती हैं, “मेरी दादी के दौर में हिंदी सिनेमा में ‘आंधी’, ‘देवदास’ और ‘बॉम्बे का बाबू’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनती थीं। बंगाली फिल्मों में मुझे कभी कंटेंट की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन बॉलीवुड में संघर्ष करना पड़ा।”
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उम्मीद
राइमा (Raima Sen Career) का मानना है कि अब हिंदी सिनेमा और डिजिटल प्लेटफॉर्म में बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं और सहायक कलाकारों को भी अच्छे रोल मिलने लगे हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म ने नए विषयों और किरदारों के लिए रास्ता खोल दिया है, जिससे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
सुचित्रा सेन की बायोपिक
राइमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी दादी सुचित्रा सेन पर बायोपिक बन रही है, जिसमें वह अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सुचित्रा सेन बंगाली सिनेमा की आइकन थीं और उनके जीवन को सनसनीखेज बनाना सही नहीं होगा।
शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं
राइमा सेन त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी बहन रिया सेन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी राइमा की तरह सफलता नहीं मिल पाई।
बात दें, राइमा सेन का करियर संघर्षों और असफलताओं का मिश्रण रहा है। हालांकि, उन्होंने अपनी दादी और मां की विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की। बंगाली सिनेमा में उनके अभिनय को सराहा गया, लेकिन बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। डिजिटल प्लेटफॉर्म और बदलते सिनेमा से उन्हें नई उम्मीदें हैं। सुचित्रा सेन की बायोपिक (Suchitra Sen’s Biopic) में उनकी भूमिका दर्शकों के लिए खास होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि राइमा अपने अभिनय से सुचित्रा सेन की विरासत को कैसे जीवंत करती हैं।
और पढ़ें: ‘रासकल्स’: 2011 की बड़े सितारों वाली बड़ी महाबकवास फिल्म, बजट निकालने के बावजूद हुई FLOP