आमिर खान और किरण राव प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की सफलता के चर्चे अब ऑस्कर तक पहुंच गए हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की और अब 29 फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर में प्रवेश कर चुकी है। बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म में अर्जुन सिंह ने विलेन के पिता का किरदार निभाया है। अर्जुन सिंह जिला सहकारी बैंक की कोतवाली देहात शाखा के शाखा प्रबंधक हैं। उन्हें बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है। इस फिल्म की सफलता से अर्जुन सिंह भी काफी खुश हैं।
और पढ़ें: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बनने के पीछे ये है पूरी कहानी, झरने वाले सीन का आइडिया यहां से लिया गया था
लखीमपुर खीरी के रहने वाले अर्जुन सिंह
मूल रूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले अर्जुन सिंह ने दावा किया कि वे हमेशा से ही रंगमंच और कला से जुड़े रहे हैं। एक रंगमंच कलाकार के रूप में, उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दौरान कई नाटकों में भाग लिया। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मेरा सौभाग्य था कि मुझे आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज में काम करने का मौका मिला।’
आपको बता दें कि, इस फिल्म में उन्होंने प्रदीप कुमार के पिता हर्ष कुमार का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में उनके किरदार के रूप में लगभग आठ से दस मिनट बिताए। फिल्म डिवीजन ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर पहले बनी एक डॉक्यूमेंट्री में अर्जुन सिंह ने वीर चंद्र के गुरु की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि अगर ‘मुझे अच्छी फिल्में मिलती रहीं तो मैं निस्संदेह यह काम करना जारी रखूंगा।’
लापता लेडीज को मिलेगा ऑस्कर
अब अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने आमिर खान द्वारा निर्मित और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आधिकारिक रूप से ऑस्कर 2025 के लिए चुना है। इस खबर के आने के बाद से ही सिने प्रेमियों में खुशी का माहौल है। नेटिज़ेंस ने ऑस्कर 2025 में ‘लापता लेडीज’ के प्रवेश पर खुशी व्यक्त की है।
13 सदस्यों की चयन समिति ने किया ‘लापता लेडीज’ का चयन
आमिर खान और किरण राव की इस फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा अहम भूमिका में हैं। फिल्म जाह्नु बरुआ (असम डायरेक्टर) की अगुआई में 13 लोगों की चयन समिति ने ऑस्कर 2025 के लिए फिल्म का चयन किया। वहीं, आमिर खान और किरण राव ने फिल्म के ऑस्कर में शामिल होने के साथ ही एक बयान भी जारी किया।
किरण राव ने कहा- मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं
किरण राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऑस्कर में अपनी फिल्म की एंट्री पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म ‘ लापता लेडीज’ को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है।
आमिर खान बोले- किरण और उनकी टीम पर गर्व है
‘मिसिंग लेडीज़’ के अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने कहा, ‘हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं। मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना।’
और पढ़ें: जिसे समझा था फ्लॉप वो हो गई सुपरहिट, इस फिल्म ने चमका दिया था गोविंद का Bollywood Career