R Madhavan Net worth: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर आर माधवन (R Madhavan films) का एक मध्यम वर्गीय परिवार से आलीशान जिंदगी तक का सफर बेहद प्रेरणादायक है। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले माधवन ने न सिर्फ सिनेमा में अपनी पहचान बनाई बल्कि अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सूझबूझ से कई क्षेत्रों में सफलता भी हासिल की। आज अभिनेता बेशक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन फिर भी वह साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं।
और पढ़ें: ‘रासकल्स’: 2011 की बड़े सितारों वाली बड़ी महाबकवास फिल्म, बजट निकालने के बावजूद हुई FLOP
डबल इनकम वाले परिवार से की शुरुआत
आर माधवन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि वह डबल इनकम वाले परिवार से आते हैं। उनके पिता टाटा स्टील में और मां बैंक ऑफ इंडिया में काम करती थीं। दोनों की आमदनी लगभग एक जैसी थी और इस वजह से उनका बचपन काफी आराम से बीता।
माधव ने एक किस्सा शेयर किया जब उनके पिता कोई भी महंगी चीज खरीदने से मना कर देते थे। उनके पिता कहते थे, “मैं तुम्हारी मां की सैलरी को बोनस के तौर पर देखता हूं और मुझे लंबे समय तक कमाते रहना है।” ये बातें उनके परिवार में अक्सर होती रहती थीं, लेकिन इन अनुभवों ने माधवन को बचत और खर्च का महत्व समझाया।
फिल्मी करियर और कमाई- R Madhavan Net worth
आर माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की थी (R Madhavan bollywood career), लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ 2001 में रिलीज हुई थी। आज 31 साल के फिल्मी सफर के बाद माधवन ने अपनी मेहनत से करीब 115 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई है।
उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों, विज्ञापनों और प्रोडक्शन वेंचर्स से आता है। वह फिल्मों में होने वाले मुनाफे के साथ-साथ फीस में भी हिस्सा लेते हैं। माधवन विज्ञापनों के लिए मोटी फीस लेते हैं। माधवन की मासिक आय औसतन 1 करोड़ रुपये और सालाना आय 12 करोड़ रुपये है।
निवेश और संपत्ति
माधवन न केवल एक अभिनेता हैं, बल्कि एक समझदार निवेशक भी हैं। उनके निजी निवेश की कीमत करीब 64 करोड़ रुपये है। उन्होंने चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने मुंबई और दूसरे शहरों में कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है।
लग्जरी कार कलेक्शन
माधवन को लग्जरी कारों का शौक है (R Madhavan Luxury car collection)। उनके पास कई शानदार गाड़ियाँ हैं, जिनमें शामिल हैं:
- रेंज रोवर स्पोर्ट्स (1.1 करोड़ रुपये)
- मर्सिडीज बेंज GL350 CDI (80 लाख रुपये)
- BMW 730D (3 करोड़ रुपये)
आगामी फ़िल्में
आर माधवन जल्द ही ‘Adhirshtasaali’ में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में उनके साथ मैडोना सेबेस्टियन, राधिका सरथकुमार और साई मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन मिथ्रन जवाहर ने किया है और इसका पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया था।
माधवन की बढ़ती नेट वर्थ
माधवन की संपत्ति (R Madhavan Net worth) पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ी है। 2016 में उनकी नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर थी, जो 2020 तक 14.2 मिलियन डॉलर से ऊपर पहुँच गई।
आर माधवन न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक निर्माता, लेखक और थिएटर कलाकार भी हैं। उनकी शानदार जीवनशैली और निवेश कौशल उन्हें एक आदर्श सेलिब्रिटी बनाते हैं। उनकी सफलता, सादगी और कड़ी मेहनत का सफर कई लोगों के लिए प्रेरणा है।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के 48 साल: जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स