हिट वेब सीरीज मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में ‘गुड्डू पंडित’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) आज यानी 15 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी मेहनत और अभिनय प्रतिभा से बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बनाने वाले अली फजल आज भारतीय सिनेमा में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े अली ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और धीरे-धीरे फिल्मों और वेब सीरीज में कदम रखा। आईए आपको ब ताते हैं उनके बारे में विस्तार से।
फिल्मी करियर की शुरुआत? (Ali Fazal Career)
अली फजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म “3 इडियट्स” से की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा लेकिन प्रभावशाली किरदार “जॉय लोबो” निभाया था। हालांकि यह भूमिका मुख्य नहीं थी, लेकिन इसमें उनके अभिनय ने दर्शकों और आलोचकों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्हें असली पहचान 2013 की फिल्म “फुकरे” से मिली, जिसमें उन्होंने जफर नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था।
अली फजल फिल्म (Ali Fazal Movie)
इस फिल्म की सफलता ने उन्हें बॉलीवुड में एक उभरते हुए अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया। अली ने “बॉबी जासूस” (2014) और “खामोशियां” (2015) जैसी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए। उनका करियर सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा, उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म “फ्यूरियस 7” (2015) और “विक्टोरिया एंड अब्दुल” (2017) में भी काम किया, जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और बढ़ी
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर – Ali Fazal Hollywood Career
अली फजल ने “फ्यूरियस 7” (2015) में एक छोटी सी भूमिका के साथ हॉलीवुड में प्रवेश किया, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने “विक्टोरिया एंड अब्दुल” (2017) में जूडी डेंच के साथ मुख्य भूमिका निभाकर वैश्विक सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। इस फिल्म में उनकी भूमिका की काफी प्रशंसा हुई और यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धाकड़
अली फजल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिली जब उन्होंने वेब सीरीज “मिर्जापुर” में ‘गुड्डू पंडित’ का किरदार निभाया। इस किरदार के जरिए उन्होंने न सिर्फ भारतीय दर्शकों के बीच बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बनाई। इस सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और इसके जरिए वे डिजिटल युग के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक बन गए।
संपत्ति और आय के स्रोत- Ali Fazal networth
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 तक अली फजल की कुल संपत्ति करीब ₹33 करोड़ होने का अनुमान है। उनकी आय के मुख्य स्रोतों में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं। वह प्रति फिल्म ₹25-30 लाख चार्ज करते हैं, जबकि वह “मिर्जापुर” के लिए प्रति एपिसोड ₹12 लाख तक चार्ज करते हैं।
निजी जीवन
अली फजल ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से शादी की है और दोनों की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है। उनका निजी जीवन उनके करियर जितना ही मशहूर है। दोनों ने कई फ़िल्म और प्रोजेक्ट साथ में किए हैं और कला और समाज के प्रति अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। कपल की एक बेटी भी है।