Home मनोरंजन ये है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के करियर की सबसे घटिया फिल्म, नाम लेते ही भड़क जाते हैं आमिर खान

ये है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के करियर की सबसे घटिया फिल्म, नाम लेते ही भड़क जाते हैं आमिर खान

0
ये है मिस्टर परफेक्शनिस्ट के करियर की सबसे घटिया फिल्म, नाम लेते ही भड़क जाते हैं आमिर खान
Source: Google

Aamir Khan’s Career Worst Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Mr. Perfectionist Aamir Khan) ने अपने करियर में लगान, तारे जमीं पर, 3 इडियट्स और दंगल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से ही जबरदस्त तारीफें बटोरीं। लेकिन हर स्टार के करियर में एक मोड़ ऐसा भी आता है, जब उनकी फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। आमिर खान का करियर भी इससे अछूता नहीं रहा है। एक्टर के 75 से ज्यादा फिल्मों के करियर में उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जो सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस बात को सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि खुद आमिर खान ने भी माना और इसे अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताया। रिपोर्ट्स की मानें तो जब भी कोई इस फिल्म का नाम लेता है तो वो गुस्सा हो जाते हैं।

और पढ़ें: Tony Todd Death: मशहूर हॉरर फिल्म अभिनेता टोनी टॉड का निधन, 240+ फिल्मों में किया अभिनय

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: एक बड़ी असफलता (Aamir Khan’s Career flop Film)

2018 में रिलीज हुई “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” आमिर खान के करियर की सबसे खराब फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को बल्कि खुद आमिर खान और उनके चाहने वालों को भी निराश किया। इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे बड़े सितारे थे। भारी भरकम बजट, विशाल सेट, भव्य सिनेमैटोग्राफी और दिलचस्प ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बावजूद फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई, हालांकि यह वो फिल्म नहीं है जिसे आमिर अपने करियर की सबसे खराब फिल्म मानते हैं।

Aamir Khan's Career flop Film
Source: Google

‘मेला’ रही करियर की सबसे खराब फिल्म (Aamir Khan’s Career Worst Film)

मेला फिल्म (Aamir Khan Film Mela) साल 2000 में रिलीज हुई थी। आमिर के अलावा इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना, जॉनी लीवर, टीकू तलसानिया, टीनू वर्मा और आमिर खान के भाई फैजल खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का बजट 18 करोड़ था। हालांकि, फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की, जिससे यह हिट तो हुई, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।

Aamir Khan's Career Worst Film
Source: Google

IMdb के अनुसार, मेला को आमिर खान की सबसे खराब फ़िल्म माना जाता है, और उन्होंने स्वीकार किया है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी। आमिर ने दावा किया कि निर्देशक धर्मेश दर्शन के साथ उनके कई मुद्दे थे और फ़िल्म वैसी नहीं थी जैसी उन्होंने सोची थी। कई दिनों तक आमिर इतने परेशान थे कि उन्होंने फ़िल्म में काम करने से भी मना कर दिया था। और जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो आमिर इसके नतीजे से वाकई नाखुश थे।

फिल्म का नाम लेने से नाराज हो जाते थे

इतना ही नहीं, अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के अनुसार, आमिर खान हर बार फिल्म का शीर्षक सुनते ही कांप उठते थे और गुस्सा हो जाते थे। सूत्रों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने भी इस फिल्म को ठुकरा दिया था। दरअसल, जब अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को शादी के लिए प्रपोज किया था, तो उन्होंने पहले तो मना कर दिया था क्योंकि वह अपने काम पर ध्यान देना चाहती थीं। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई, तो वह अक्षय को ‘हां’ कह देंगी।

और पढ़ें: इस फिल्म के बन चुके हैं आठ रीमेक, सभी रहे हिट, कार्तिक आर्यन वाली फिल्म ने तो कमा डाले तीन दिन में 100 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here