Kim Sharma Career: साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने न केवल बॉलीवुड को एक नई दिशा दी, बल्कि कई नए चेहरों को भी पर्दे पर पेश किया। इस फिल्म के जरिए 6 नए एक्टर्स ने बॉलीवुड में कदम रखा, जिनमें से एक थीं किम शर्मा। किम शर्मा ने फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की और बहुत जल्दी ही दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली। फिल्म में वह जुगल हंसराज के अपोजिट नजर आई थीं और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था।
और पढ़ें: Rajpal Yadav Birthday: छोटे कद का बड़ा कलाकार, जिसने अपनी कॉमेडी से करोड़ों दिल जीते
करियर की शुरुआत और सफलता की सीढ़ियां- Kim Sharma Career
किम शर्मा ने ‘मोहब्बतें’ के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश की। फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की और किम की एक्टिंग को भी सराहा गया। इसके बाद किम शर्मा ने ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘फिदा’, और ‘ताज महल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। इन फिल्मों में उनका प्रदर्शन सशक्त था, लेकिन वह अपनी डेब्यू फिल्म की सफलता को फिर से हासिल नहीं कर पाईं। किम ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन इन फिल्मों में भी वह उस स्तर की सफलता नहीं पा सकीं, जो उन्हें ‘मोहब्बतें’ से मिली थी।
विदेश में बसी किम शर्मा की जिंदगी
किम शर्मा ने अपनी निजी जिंदगी में भी बड़े बदलाव किए। साल 2010 में, किम ने अली पुंजनी, जो कि केन्या के रहने वाले एक बिजनेसमैन थे, से शादी की और विदेश में बस गईं। हालांकि, शादी के 6 साल बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। 2016 में किम शर्मा ने अली पुंजनी से तलाक लिया और इसके बाद वह भारत लौट आईं। भारत लौटने के बाद, किम ने अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को शेयर किया।
शादी और रिश्तों पर किम शर्मा का बयान
हाल ही में, किम शर्मा ने अपने जीवन में आई शादी और रिश्तों से जुड़ी बातों पर खुलकर बात की। कनिका सदानंद से बातचीत के दौरान, किम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने दो शादी नहीं की हैं, और सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। किम ने यह भी बताया कि वह जल्द ही शादी करना चाहती हैं।
किम शर्मा ने अपनी चार सगाई का भी जिक्र किया और बताया कि कई बार ऐसा महसूस हुआ था कि वह उस व्यक्ति के साथ अपना जीवन बिताने वाली हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सका। उन्होंने यह स्वीकार किया कि रिश्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव और परिस्थितियों की वजह से वह शादी तक नहीं पहुंच पाईं।
किम शर्मा के रिश्ते: हर्षवर्धन राणे और लीएंडर पेस
किम शर्मा की जिंदगी में एक्टर हर्षवर्धन राणे भी आए थे, और दोनों के रिश्ते ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। इसके बाद किम की जिंदगी में लीएंडर पेस की एंट्री हुई। किम शर्मा और टेनिस स्टार लीएंडर पेस का रिश्ता भी काफी चर्चित था। फैंस का मानना था कि यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है, लेकिन ऐसा होने से पहले ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।
किम शर्मा का वर्तमान और भविष्य
आज, 45 साल की उम्र में किम शर्मा सिंगल हैं, और उनका जीवन पूरी तरह से उनके लिए एक नई शुरुआत जैसा है। वे अब अपने जीवन को नए रूप में जी रही हैं और अपने भविष्य के बारे में सोच रही हैं।