Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का सबसे रोमांचक स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने 15वें सीजन के लिए तैयार है। हालांकि शो के ऑनएयर होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस सीजन के संभावित प्रतियोगियों के नामों को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स इस बार ऐसे सितारों को अप्रोच कर रहे हैं, जो दर्शकों के साथ करीबी जुड़ाव रखते हैं और रियलिटी शो में अपनी उपस्थिति से पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं।
शो के होस्ट के रूप में रोहित शेट्टी इस बार भी धमाकेदार अंदाज में वापसी करने वाले हैं और प्रतियोगियों को खतरनाक स्टंट के जरिए उनकी हिम्मत और सहनशक्ति की परीक्षा लेंगे। ‘बिग बॉस 18’ की तरह, इस शो को भी दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
आइए, जानते हैं उन नामों के बारे में जिन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है:
दिग्विजय सिंह राठी- Khatron Ke Khiladi 15
‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए दिग्विजय सिंह राठी ने कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली थी। हालांकि, घरवालों के वोटों के कारण उनका एलिमिनेशन हो गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें भारी समर्थन मिला। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने उन्हें इस स्टंट-आधारित शो के लिए अप्रोच किया है।
अविनाश मिश्रा
टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा, जो ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 4 फाइनलिस्ट में शामिल थे, अपने आक्रामक व्यवहार के लिए मशहूर रहे हैं। सलमान खान के शो में ट्रॉफी जीतने से चूकने के बावजूद, अब उनके पास ‘खतरों के खिलाड़ी’ का खिताब जीतने का बेहतरीन मौका हो सकता है।
एल्विश यादव
सोशल मीडिया और YouTube की दुनिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव इस समय चैनल के फेवरेट बनते जा रहे हैं। वह MTV Roadies में गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं और साथ ही ‘लाफ्टर शेफ’ में भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए भी अप्रोच किया गया है।
विवियन डीसेना
टीवी एक्टर विवियन डीसेना, जो पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 7 में नजर आ चुके हैं, का नाम फिर से इस नए सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल किया जा रहा है। उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएँ चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बसीर अली
रियलिटी शोज़ के चर्चित नामों में से एक बसीर अली, जो ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं, अब ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में भी दिखाई दे सकते हैं। उनकी रियलिटी शो में जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए, वह अन्य प्रतियोगियों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ईशा सिंह
‘बिग बॉस 18’ में ‘चुगली आंटी’ का टैग पाने वाली ईशा सिंह, जिन पर आरोप था कि वह अविनाश और विवियन के सहारे टॉप 6 तक पहुंची थीं, अब इस शो में अपने दम पर अपनी ताकत साबित कर सकती हैं।
कृशाल आहूजा
‘झनक’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे लोकप्रिय शोज में नजर आने वाले हिंदी और बंगाली अभिनेता कृशाल आहूजा भी इस नए सीजन में स्टंट करते हुए नजर आ सकते हैं।
शूटिंग और ऑनएयर डेट
अब तक इन सभी नामों पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। ये सभी संभावित प्रतियोगी हैं और शो के मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने की संभावना है और इसका प्रसारण मिड जुलाई 2025 में हो सकता है।
और पढ़ें: Ashutosh Gowariker 5 Top Movies: हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक और उनकी 5 बेहतरीन फिल्में