ऐसा क्या कह दिया जया बच्चन ने जिसे सुनकर भरी महफिल में ऐश्वर्या राय की भर आई थीं आंखें

Jaya Bachchan's speech makes Aishwarya Rai emotional
Source: Google

बच्चन परिवार इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर सुर्खियों में है। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है और अब दोनों ने एक साथ पार्टियों और फंक्शन में एक साथ जाना भी बंद कर दिया है। इसका सबूत अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिला जहां बच्चन परिवार एक साथ नजर आया लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ बाद से फंक्शन में पहुंचीं। फिलहाल दोनों के बीच अनबन की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अफवाह है कि दोनों के बीच झगड़े की वजह जया बच्चन हैं। ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के बीच अनबन की अफवाहों के बीच एक 17 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जया ने भरी महफिल में अपनी बहू ऐश्वर्या राय से कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गईं। आइए आपको बताते हैं क्या है इस वीडियो में और वो क्या वजह थी जिसके चलते ऐश्वर्या अपने आँसू नहीं रोक पाई।

और पढ़ें: शोले का रीमेक बनाने पर राम गोपाल वर्मा को क्यों भरना पड़ा था जुर्माना, इस वजह से ‘आग’ बनी डिजास्टर 

सासू मां की बात सुन भर आई थीं ऐश्वर्या की आंखें


सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन ऐश्वर्या का बच्चन परिवार में स्वागत कर रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के साथ बैठी हैं। स्टेज पर खड़े होकर जया ने लोगों को संबोधित किया और अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ की। दुनिया के सामने अपनी सास से तारीफ सुनकर ऐश्वर्या काफी भावुक हो गईं।

जया ने की थी बहू की तारीफ

वीडियो में जया कह रही हैं, ‘आज वो एक शानदार और खूबसूरत लड़की की सास बनने जा रही हैं। एक ऐसी लड़की जो पूरी दुनिया में गर्व, सम्मान और खूबसूरत मुस्कान की हकदार है। परिवार में आपका स्वागत है।’ इस पर जया कहती हैं, ‘वो उनसे प्यार करती हैं।’ ये थ्रोबैक वीडियो साल 2007 का है। जया अपने कई इंटरव्यू में अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ कर चुकी हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Rai (@lovely_aishwarya)

बंगाली में अभिषेक से झगड़ती है सास-बहू की जोड़ी?


सूत्रों के मुताबिक घर में सास-बहू के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। जब दोनों अभिषेक बच्चन से झगड़ती हैं तो बंगाली में बात करती हैं। इस बात का खुलासा अभिषेक बच्चन ने किया। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय ने रितुपर्णो घोष की फिल्म चोकर बालीकी शूटिंग के दौरान बंगाली सीखी थी। जब वे घर में मुझसे झगड़ती हैं तो दोनों एक तरफ जाकर बंगाली में बात करती हैं।

और पढ़ें: ऐसे शुरू हुई थी महेश भट्ट और सोनी राजदान की लव स्टोरी, शादी के बाद पूजा भट्ट ने कहा था ‘दुष्ट महिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here