Jaat Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन थोड़ी सी गिरावट देखी, लेकिन यह गिरावट अस्थायी साबित हुई। तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है, और फिल्म ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बैशाखी वीकेंड की शुरुआत और अंबेडकर जयंती की छुट्टी ने फिल्म के कलेक्शन को और बढ़ावा दिया है।
तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े- Jaat Box Office Collection
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन की शुरुआत 16.62 करोड़ रुपये के कलेक्शन से हुई है। सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 10:35 बजे तक 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 26.62 करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
After a partial holiday boost on Thursday [#MahavirJayanti], #Jaat witnessed the expected decline in collections on Friday – a regular working day… Urban markets continued to underperform, while mass circuits recorded only a marginal drop on Day 2.
All eyes are now on the… pic.twitter.com/uskXFUJAbF
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 12, 2025
महावीर जयंती का छुट्टी पर सकारात्मक असर
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी का फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर सकारात्मक असर पड़ा था। इसके बाद, शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई। हालांकि, तीसरे दिन से लेकर पांचवे दिन तक फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, क्योंकि इस दौरान बैशाखी वीकेंड और अंबेडकर जयंती की छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जो फिल्म के कलेक्शन को बढ़ा सकती हैं।
सनी देओल की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े
फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत के साथ ही सनी देओल की कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। खासकर, ‘गदर 2’ (525.45 करोड़) और ‘घायल वन्स अगेन’ (35.7 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़कर, फिल्म ने सनी देओल की बाकी फिल्मों के कलेक्शन को पार कर लिया है। इनमें ‘आई लव एनवाय’ (1.54 करोड़), ‘पोस्टर बॉयज’ (12.73 करोड़) और ‘चुप’ (9.75 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनकी कमाई ‘जाट’ से काफी कम रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट और बजट
फिल्म ‘जाट’ को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है, और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे प्रमुख कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है, और अब तक के कलेक्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता की ओर बढ़ रही है।