आपने अपने जीवन में भूत से जुड़ी कोई न कोई कहानी जरूर सुनी होगी और हो सकता है कि उस कहानी को सुनने के बाद आपके मन में यह सवाल आया हो कि क्या सच में भूत होते हैं? हालांकि, इस सवाल का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है। लेकिन हमारे पास कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद आपकी भूतों में दिलचस्पी और भी बढ़ जाएगी। दरअसल, आज हम आपको बॉलीवुड की टॉप 5 हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखने के बाद आप भूतों पर थोड़ा ही सही, यकीन करना शुरू कर देंगे।
और पढ़ें: इस ‘क्यूट’ एक्टर के पीछे पागल था पूरा बॉलीवुड, अब काम के पड़े हैं लाले
मूवी- वीराना
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
1988 में आई फिल्म ‘वीराना’ को शायद ही कोई भूल पाया हो। इस फिल्म ने उस जमाने में लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था। फिल्म के निर्देशक श्याम रामसे, तुलसी रामसे थे। जैस्मीन, राजेश विवेक उपाध्याय, गुलशन ग्रोवर और कई अन्य महान कलाकार इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म का बजट 65 लाख रुपये था जबकि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस 6.7 करोड़ रुपये था।
मूवी- राज
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की जोड़ी के साथ 2002 में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने बिग स्क्रींस पर ऐसा खौफ पैदा किया था कि लोग आज भी उन्हें ‘राज’ के लिए याद करते हैं। राज़ 5.25 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और घरेलू स्तर पर 21.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
मूवी – 1920
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
‘1920’ को बॉलीवुड की अबतक की बहतरीन हॉरर फिल्म कहना गलत नहीं होगा। 2008 में इस फिल्म ने लोगों के दिलों में हकीकत में डर का एहसास पैदा कर दिया था। इस फिल्म की स्टारकास्ट में रजनीश दुग्गल, अदा शर्मा, अंजोरी अलघ और राज जुत्शी जैसे कलाकार थे। वहीं इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्टर किया था। ये फिल्म 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 14.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
मूवी – फूँक
प्लेटफॉर्म – यूट्यूब
ये फिल्म 22 अगस्त 2008 में रिलीज़ हुई थी। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में सुदीप, अमृता खानविलकर, अहसास चन्ना, अश्विनी कालसेकर और दूसरे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। ये फिल्म जब रिलीज़ हुई थीं, तब बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 4.5 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
मूवी – तुम्बाड
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
यह फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे, आनंद गांधी, आदेश प्रसाद ने किया था। इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि निर्देशक राही अनिल बर्वे ने इस फिल्म की कहानी पर साल 1997 में काम करना शुरू किया था। इस फिल्म में सोहम शाह, ज्योति माल्शे, हरीश खन्ना, अनीता दाते और रोंजिनी चक्रवर्ती ने स्टार कास्ट के रूप में काम किया है। 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
और पढ़ें: बॉलीवुड की वो 5 अंडररेटेड कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा.