बॉलीवुड के गदर एक्टर सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। सनी उन चुनिंदा स्टार किड्स में से भी एक हैं, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। सनी भले ही आज एक मशहूर एक्टर हों, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में ठुकराई हैं, जिन्हें अगर उन्होंने किया होता तो आज उनकी गिनती बॉलीवुड के तीन खान के साथ होती। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने करियर में 8 ऐसी फिल्में करने से मना कर दिया था, जो रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। तो चलिए आपको बताते हैं उन 8 फिल्मों के बारे में, जिन्हें सनी देओल ने करने से मना कर दिया था।
दीवाना (Deewana)
साल 1992 में आई डायरेक्टर राज कंवर की इस सुपरहिट फिल्म से शाहरुख खान की किस्मत चमकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऋषि कपूर वाला रोल पहले सनी देओल को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने उस वक्त फिल्म ठुकरा दी थी। बताया जाता है कि उस वक्त सनी किसी और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।
पुकार (Pukar)
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे। कहा जाता है कि इस फिल्म में सनी देओल भी एंट्री करने वाले थे, लेकिन निर्देशक से कुछ विवाद के चलते सनी ने फिल्म ठुकरा दी।
सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)
रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में रिलीज होने वाली चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन जब फिल्म के प्रोडक्शन के लिए यशराज फिल्म्स की एंट्री हुई तो सनी देओल ने इस फिल्म से हाथ खींच लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज बैनर के साथ सनी की नहीं बनी और एक बार फिर सनी के ठुकराने के बाद यह फिल्म अक्षय कुमार के पास चली गई।
त्रिमूर्ति (Trimurti)
मुकुल एस आनंद द्वारा निर्देशित 1995 की इस फिल्म का निर्माण सुभाष घई ने किया था और इसमें जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल पहले सनी देओल को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म भी करने से मना कर दिया।
केसरी (Kesari)
साल 2019 में आई डायरेक्टर अनुराग सिंह की इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय से पहले ये फिल्म सनी देओल को ऑफर की गई थी, लेकिन सनी अपनी मांग के मुताबिक फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे लेकिन उनकी शर्त मेकर्स को मंजूर नहीं थी, जिसके बाद ये फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर की गई।
लज्जा (Lajja)
साल 2001 में रिलीज हुई राजकुमार संतोषी निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म में पहले सनी देओल भी नजर आने वाले थे। इस फिल्म में अजय देवगन वाले रोल के लिए मेकर्स ने पहले सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सनी ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया तो ये फिल्म अजय देवगन ने ले ली।
कोयला (Koyla)
1997 में आई डायरेक्टर राकेश रोशन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान से पहले मेकर्स ने इस फिल्म के लिए सनी देओल को अप्रोच किया था, लेकिन सनी को इस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख को ऑफर हुई।
बादल (Badal)
साल 2000 में रिलीज हुई डायरेक्टर राज कंवर की इस फिल्म में बॉबी देओल लीड रोल में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए पहले सनी को अप्रोच किया गया था, लेकिन उस वक्त उनके पास डेट्स की कमी थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने भाई बॉबी का नाम डायरेक्टर और मेकर्स को सुझाया और इस तरह बॉबी को यह फिल्म मिल गई।
और पढ़ें: वो काली, मोटी और फूहड़ है… जब शशि कपूर ने खुलेआम रेखा का उड़ाया था मजाक