Chunky Panday on Career – चंकी पांडे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक पोपुलर एक्टर हैं. चंकी पांडे ने साल 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की और कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्हें खासतौर पर कॉमेडी और ड्रामा फिल्मों में देखा गया. एक वक्त था जब बॉलीवुड में चंकी पांडे हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे. लेकिन धीरे-धीरे फिल्मों में काम कम हो गया.
चंकी पांडे का करियर कैसे हुआ खत्म
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया हैं. लेकिन एक वक़्त के बाद चंकी पांडे करियर खत्म होता चला गया. वहीँ चंकी पांडे ने एक्टर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने डूबे करियर को लेकर बात की. चंकी पांडे ने बताया कि लोग आते गए और मेरा सितारा धुंधला होता गया. इसके साथ ही एक्टर ने बॉलीवुड के कुछ सितारों का नाम भी लिया जिसमें उनका मानना है कि इनकी एंट्री ने उनके करियर को और ज्यादा खराब कर दिया.
दरअसल, चंकी पांडे ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की और बताया कि ‘मैं तब आया जब लोग एक्स्प्लोर करने लगे थे. साल 1986 में गोविंदा, 1987 में आमिर खान, 1989 में सलमान खान, 1990 में अजय देवगन. वो लोग लगातार आए जा रहे थे और बिग स्टार बन चुके थे. मैं देखते ही देखते खो गया और एक साल तक हनीमून टाइम एन्जॉय किया. वो एक साल 1988 मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा साल था, उसके बाद तो सब कुछ खराब होता चला गया’ और मेरा करियर ख़राब होता चला गया था.
आगे पढ़े : कब है छठ पूजा, जानें क्या हैं इसकी विशेषताएँ .
लाइफ में आए कई उतार-चढ़ाव
बता दें, चंकी पांडे ने फिल्मो के बाद टेलीविजन और रियलिटी शो में भी काम किया था. आगे बात करते हुए चंकी ने कहा कि ‘मैं हमेशा काम करना चाहता था और पैसे कमाने के लिए कोई भी फिल्म का काम ले रहा था. हालांकि इन सबमें आपका लक भी काफी वेल्यू करता है. मैंने कई उतार चढ़ाव देखें और उन्हें एन्जॉय भी किया. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि डाउन फॉल भी काफी अच्छा होता है. आपको कोई भी देख नहीं रहा होता है. ना कोई जज कर रहा होता है. आप कुछ भी कर सकते हो.’
80 से 90 के दशक में रहे लीड हीरो
इसके अलवा चंकी पांडे बॉलीवुड में कई सालों सें हैं. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में “आँखें”, “कर्मा”, “वक्त का क़द्र” और “शहंशाह” शामिल हैं. उन्होंने कई सफल फिल्में की हैं, जिनमें उनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी की काफी तारीफ हुई. वही 80 से 90 के दशक में बतौर लीड रोल काम किया. उसके बाद फिल्मों में सेकेंड लीड बन गए. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलाज निहलानी की ‘आग ही आग’ फिल्म से की थी. इसके बाद ‘तेजाब’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘पाप की दुनिया’ में दिखें. गोविंदा के साथ आंखें फिल्म ब्लॉबस्टर फिल्म रही.
आगे पढ़े : Bigg Boss 18 Eviction: जिसे समझा सुतली बम वो निकला फुसका हुआ पटाखा, चौथे हफ्ते में हुआ घर से बेघर.