मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 29वीं सुपरहीरो फिल्म थॉर : लव एंड थंडर (Thor Love And Thunder) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में एक बार फिर थॉर का जबरदस्त एक्शन के साथ साथ लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार ‘थॉर’ की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। थॉर : लव एंड थंडर से जुडी खबर आरही हैं कि ये फिल्म ऑनलाइन लीक (Online leak) हो गई है। जिसको लेकर मेकर्स काफी चिंतित हैं।
कॉमेडी से लथपथ थॉर की कहानी
फिल्म (Thor Love And Thunder) बहुत ही अतरंगी फिल्म है। थोड़ा सरल ढंग से समझना हो तो इस तरह समझिए कि अगर गोविंदा या वरुण धवन जैसे कलाकार को सुपरहीरो बना दिया जाए और उनकी कुदरती आदतें न बदली जाएं, ठीक वैसा ही। इस किरदार को निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ ने बीते 11 साल में इस किरदार के साथ साथ जो यात्रा की है, उसका असर दोनों पर दिखता है। क्रिस हेम्सवर्थ अब तक आठ बार थॉर का किरदार निभाते मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में दिख चुके हैं। सोलो हीरो के तौर फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ उनकी चौथी फिल्म है। शुरुआती दौर का थॉर जहां बहुत ही उद्दंड और मनमौजी किरदार में था। निर्देशक टाइका वाइटीटी के मार्वल स्टूडियोज पहुंचने के बाद ‘थॉर : रैग्नारॉक’ में उन्होंने क्रिस के साथ मिलकर जैसा थॉर बनाने की कोशिश शुरू की थी। उसका असल परिणाम अब फिल्म ‘थॉर : लव एंड थंडर’ में सामने आया है।
ताकतवर शैतान भगवान के खिलाफ
एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों का खास हिस्सा रहा थॉर जब ब्लिप के बाद अपना कामकाज वलकाइरी को सौंप गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी के साथ निकल पड़ता है तभी से इस किरदार की अगली सोलो फिल्म को लेकर संभावनाएं और आशंकाएं MCU फैंस के मन में घुमड़ने लगी थीं। फिल्म (Thor Love and Thunder Review) देखकर समझ आता है कि ये फिल्म गलत भी नहीं थीं। निर्देशक टाइका वाइटीटी बहुत ही मस्तमौला इंसान हैं। किसी सृजन में अनुशासन कितना जरूरी है, वह इस फिल्म को देखकर समझा जा सकता है। फिल्म ‘थॉर : लव एंड थंडर’ का DNA इसे वहां ले जाता है। जहां ईश्वर का एक पुजारी अपने निजी नुकसान का बदला लेने के लिए भगवान के विरुद्ध हो जाता है। शुरू के ये दृश्य दर्शकों को सिहरा देते हैं। मामला उम्मीदों भरा दिखने लगता है। लेकिन, इस पूरी फिल्म में बहुत हिचकोले हैं और ये फिल्म बहुत रफ्तार से आगे भागती है। तो कहीं कहीं ये हिचकोले तकलीफ भी देने लगते हैं।
फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ देखें कि न देखें पर चर्चा करना मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के समर्पित प्रशंसकों के लिए कोई ज्यादा मायने नहीं रखता है। साल 2008 से इस काल्पनिक लोक का हिस्सा बने इन प्रशंसकों के लिए MCU की हर फिल्म किसी सिलेबस की तरह है। उसे देखना मानों उनकी आदत भी बन चुकी है और जरूरत भी। मार्वल स्टूडियोज की इन्हीं प्रशसंकों के लिए बनी है और इसकी कामयाबी भी इनकी पसंद नापसंद पर निर्भर करती है। अगर देखा जाएं तो अभी तक ‘थॉर : लव एंड थंडर’ (Thor Love and Thunder Review) को अभी तक मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। मेरी तरफ से इस फिल्म को 4 स्टार।