हॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के लोग भारत में भी काफी दीवाने हैं. उनकी ब्यूटी और फिल्मों को लोग बड़े शौक से देखना पसंद करते हैं. और तो और सोशल मीडिया पर भी इंडियंस में उनकी फैन फ़ोलोविंग लिस्ट लंबी है. एंजेलिना जोली, केट विंसलेट, जूलिया रोबर्ट्स जैसी कई एक्ट्रेस हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस का आपने भारतीय नाम सुना है, नहीं न. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिनका नाम राधा रानी है.
भारत से नहीं है कोई कनेक्शन
हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का पूरा नाम राधा रानी अंबर इंडिगो आनंदा मिशेल है. हैरानी की बात तो ये है कि इस अदाकारा का भारत से भी कोई कनेक्शन नहीं है. ये मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में ही पली बढ़ी हैं और इनके माता पिता भी वहीं के नागरिक है. उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्में पिच ब्लैक, फोन बूथ, मैन ऑन फायर, सायलेंट हिल जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. हालांकि इनको पहचान ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फाइंडिंग नेवरलैंड’ से मिली. इस फिल्म में केट विंसलेट और जॉनी डेप मुख्य भूमिकाओं में थे.
ऐसे पड़ा ये नाम
दरअसल साल 2010 में राधा रानी ने अमेरिका में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ लॉस ऐंजिलिस में भारत से जुड़ाव की बातें कहीं थीं. उन्होंने कहा था कि वो भारत को अपना दूसरा घर मानती है. बता दें कि इस फेस्टिवल में राधा रानी की फिल्म ‘द वोटिंग सिटी’ का प्रदर्शन किया गया था. जिस वजह से वो वहां मौजूद थीं. उनके नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो बचपन से लोगों को इस सवाल का जवाब दे रही हैं. दरअसल राधा के पैदा होने से काफी पहले उनकी मां भारत यात्रा पर गईं थी. वो भारत पहुंच कर इंडियन फिलॉसफी, हिंदू और बौद्ध धर्म से काफी प्रभावित हुईं. जिसके बाद उनकी मां ने अपनी बेटी का नाम राधा रानी रख दिया.
दिल्ली के लाल किले को देखकर हुई थीं अभिभूत
राधा रानी पहली बार 6 साल की उम्र में भारत आईं थी. इसके पीछे की वजह उनके दिल्ली में फैमिली फ्रेंड्स थे. वो कहती हैं कि मुझे वहां के बंदर, हाथी, साड़ियां, सिल्क और मसालों की खुशबू अभी भी याद है और यह भी याद है कि मेरी मां को डायरिया हो गया था. भारत आकर उन्हें इतना लगाव महसूस हुआ कि वो उसके बाद भी इंडिया आई. राधा रानी कुंभ मेले में भी जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले को देखकर वो अभिभूत हो गईं थीं. जब राधा रानी 19 साल की थीं तो उन्होंने कोलकाता से गोवा तक रोड ट्रिप के जरिए भारत को नजदीक से समझा