आपने अब तक कई सारी हॉलीवुड फिल्में देखी होंगी, देश में लोग जितनी बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं, उतनी ही हॉलीवुड की भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार सहित तमाम एप आने के बाद तो लोग धड़ल्ले से हर तरह का कॉटेंट देख रहे हैं. लोग हॉलीवुड फिल्मों को इस वजह से भी काफी पसंद करते हैं,लेकिन हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जो कल्पना से भी परे हैं.
5 Hollywood movies : ये हैं वो 5 हॉलीवुड कि फिल्मे
Memories of Murder – इस फिल्म में दुनिया के सबसे खतरनाक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म आपको हिला कर रख देगी. मेमोरीज़ ऑफ़ मर्डर 2003 की दक्षिण कोरियाई नियो-नोयर क्राइम थ्रिलर फ़िल्म है, जिसका निर्देशन बोंग जून-हो ने किया है , इसकी पटकथा बोंग और शिम सुंग-बो ने लिखी है, और यह किम क्वांग-रिम के1996 के नाटक कम टू सी मी पर आधारित है. इसमेंसॉन्ग कांग-हो और किम सांग-क्यूंग ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। फ़िल्म में, जासूस पार्क डू-मैन (सोंग) और सेओ ताए-यूं (किम) 1980 के दशक के अंत में ह्वासोंग में होने वाले बलात्कारों और हत्याओं की एक श्रृंखला की जाँच करते हैं.
The Furies – ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये एक्शन हॉरर थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी एकदम आउटस्टैंडिंग है. द फ्यूरीज़ ऑस्ट्रेलियाई लेखक-निर्देशक टोनी डी’एक्विनो के लिए एक ठोस फीचर डेब्यू है. इस फिल्म में तकनीकी पहलू बहुत गहराई से जांच करने लायक नहीं है, लेकिन इस तेज गति से चलने वाली नक्काशी के भयानक आकर्षण से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Psycho – इस फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो ऑफिस के पैसे लेकर भाग जाती है. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक होटल जाती है. बस यहीं से शुरू होती है असली कहानी.
The Suicide Squad – ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी. वैसे तो ये एक कॉमेडी मूवी है, लेकिन इसकी कहानी बहुत ही अलग और शानदार है. इस फ़िल्म में कई नामी एक्टर्स जैसे विल स्मिथ, जैरेड लेटो, मार्गो रॉबी, जाॅयल किनामैन, वियोला डेविस, जय काॅर्टनी, जय हेर्नैन्डेज़, एडेवैल एकिनुये-एगबैज, इके बारिनहाॅल्तज़, स्काॅट इस्टवुड एवं कारा डेलेविंग्ने आदि को शामिल किया गया है. फ़िल्म सुसाइड सक़्वाड की कहानी अनुसार, एक खुफिया सरकारी एजेंसी की प्रमुख एमाण्डा वैलेर के नेतृत्व में कुछ कैदी सुपरविलेनों को एक घातक व खतरनाक अभियान के लिए बहाल करती है.
Orphan – ये एक बहुत ही दमदार मूवी है, जिसकी कहानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक कपल बच्ची को गोद लेते हैं, लेकिन वो असल में बच्ची नहीं है. कहानी में खूब सारा थ्रिल और सस्पेंस है.