43 वर्षीय मशहूर टीवी एक्ट्रेस कॉटर्नी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) और सिंगर ट्राविस बार्कर (Travis Barker) ने लॉस वेगास में ग्रैमी खत्म होने के तुरंत बाद कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में कुछ करीबी दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली थी। इन दोनों स्टार की शादी ,महज 30 मिनट में खत्म हो गई थी। दोनों की यह शादी इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में खूब छाई हुई थी। इन दोनों स्टार ने करीब एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया, तब जाकर शादी की। कॉटर्नी कार्दशियन (Kourtney Kardashian) किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की बहन है। कॉटर्नी कार्दशियन की यह दूसरी शादी है, जबकि सिंगर ट्राविस बार्कर की यह तीसरी शादी है। कर्टनी और उनके पूर्व साथी स्कॉट डिसिक के तीन बच्चे हैं जबकि बार्कर के भी दो बच्चे हैं।
इन दिनों कॉटर्नी कार्दशियन और ट्राविस बार्कर की शादी की फोटोज (Wedding Photos) ने सोशल मीडिया पर कब्ज़ा जमाया है। जब से कॉटर्नी कार्दशियन ने अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, तब से इनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैन्स भी इन दोनों की फोटोज देख कर चौंक गए हैं।
कॉटर्नी की ड्रेस ने आकर्षित किया लोगों का ध्यान
टीवी एक्ट्रेस कॉटर्नी कार्दशियन अपनी शादी में पहने हुए ड्रेस के कारण चर्चा में है। उनकी छोटी सी वाइट कलर की ड्रेस में लम्बा सा पल्लू निकला हुआ है , जिसका सेंस उनके फैन्स को भी नहीं समझ आ रहा है। वहीं इनके हस्बैंड ट्राविस बार्कर ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे है। फोटोज में कॉटर्नी और ट्राविस कभी एक दूसरे को लिप-लॉक करते हुए भी नजर आ रहे हैं, तो कभी एक-दूसरे की आँखों में देखते हुए हंसते हुए नजर आ रहे हैं। देखा जाएं तो दोनों वाकई शादी की फोटोज में काफी खुश नजर आ रहें हैं। इन दोनों की फोटोज पर इनके फैन्स इनको शादी की बधाइयां दे रहे हैं और दिल के इमोजी रिएक्ट करने के साथ प्यार भरा कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दें , कॉटर्नी और ट्राविस ने अपनी -अपनी शादी की फोटोज (Wedding Photos) शेयर कर कैप्शन में ‘Happily ever after लिखा था ‘।