1900 Cr की ये फिल्म नहीं होगी रिलीज
हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way Of Water:) जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि भारत (India) में इस फिल्म के रिलीज़ के मौके पर जो भी फिल्म रिलीज़ होगी उस फिल्म की कमाई में कमी हो सकती है. वहीं इस बीच खबर है कि इस फिल्म में भारत के एक राज्य में रिलीज नहीं होगी.
Also Read- ब्यूटी क्वीन्स ने अपने प्यार को दिया नया नाम, दो साल तक डेट करने के बाद रचाई शादी.
इस राज्य में रिलीज नहीं होगी ये फिल्म
मिली जानकारी के अनुसार, 1900 करोड़ में बनी ये फिल्म दुनियाभर के देशों के सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को रिलीज़ होगी लेकिन भारत में फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है. वहीं इस विवाद के कारण ये फिल्म अब केरल (Avatar 2 ban in Kerala) के 400 थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी.
जानिए क्या है वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवतार 2 के निर्माता थिएट्रिकल राइट्स (theatrical rights) बेचने के लिए बहुत ज्यादा रकम की मांग कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को केरल में बैन किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अवतार: द वे ऑफ वॉटर को केरल में बैन करने का फैसला फिल्म एक्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (FEUOK) द्वारा लिया गया है क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज के पहले हफ्ते में थिएटर मालिकों से कमाई का 60 फीसदी हिस्सा मांग रहे थे.
फिल्म की लगी 100-150 करोड़ रुपये की बोली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिल और तेलुगु राज्यों में थिएटर रिलीज के लिए फिल्म की 100-150 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी क्योंकि इस फिल्म का पहला पार्ट हिट हुआ था और अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी हिट होगा. वहीं डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज के पहले हफ्ते में थिएटर मालिकों से कमाई का 60 फीसदी हिस्सा मांग रहे थे. जो कि काफी ज्यादा है क्योंकि थिएटर्स के मालिक आमतौर पर कमाई का 50% हिस्सा देते हैं. हालाँकि, अवतार 2 के लिए, उन्होंने 55% शेयर की पेशकश की लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स 60% पर ही अड़े थे. ऐसे में FEUOK द्वारा नियंत्रित लगभग 400 थिएटरों ने अवतार: द वे ऑफ वॉटर पर बैन लगा दिया है.