World Richest Child Artist: दुनिया में कई तरह के कलाकार हैं, कोई बचपन से ही अरिस्ट हैं तो कुछ बड़े होकर आर्टिस्ट बनाते हैं. लेकिन आज हम जिसकी बात कर रहे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध चाइल्ड एक्टर इयान आर्मिटेज (Ian Armitage) हैं, जो मुख्य रूप से टीवी शो “Young Sheldon” में शेल्डन कूपर के युवा संस्करण के रूप में जाने जाते हैं। हालांकि, इयान आर्मिटेज बहुत ही सफल और अमीर चाइल्ड एक्टर हैं.
इयान आर्मिटेज के करियर के बारे में
इयान आर्मिटेज के करियर की बात करें तो उन्हें फेम यूट्यूब वीडियो सीरीज इयान लव्स थिएटर से मिला. इसके बाद 6 साल की उम्र में वह अपने शो में म्यूजिकल थिएटर शो का रिव्यू किया करते है. खास बात ये है कि वह आज भी इसे होस्ट करते हैं. इसके बाद अगले साल ही उन्हें द पेरेज हिल्टन शो में काम मिल गया. लेकिन उन्हें असली पहचान “Young Sheldon” से मिली इसमें उनका किरदार शेल्डन कूपर के बचपन का है, जो एक बेहद मेधावी, लेकिन सामाजिक रूप से अजीब लड़का है। इस शो ने उन्हें एक वैश्विक पहचान दी और उन्हें बहुत प्रशंसा मिली। इसके अलावा, इयान ने “Big Little Lies” (2017) जैसी प्रमुख परियोजनाओं में भी अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने निकोल किडमैन और रीज़ विदरस्पून जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया।
आगे पढ़े : आसमान छू रहे ‘पुष्पा 2’ की टिकट के दाम; 5 दिसंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज .
दुनिया के सबसे रईस बाल कलाकार का नाम है इयान आर्मिटेज. वह एक अमेरिकन एक्टर हैं जो अभी 16 साल के हैं. उनका जन्म 15 जुलाई 2008 को अमेरिका में हुआ था. उन्हें यंग शेल्डन, बिग लिटिल लाइज से लेकर और स्कूब जैसे प्रोजेक्ट के लिए खूब जाना जाता है. वही आज के समय में साल 2024 के वर्ल्ड रिचेस्ट चाइल्ड एक्टर का रिकॉर्ड भी वह अपने नाम कर चुके हैं. वर्तमान में, इयान आर्मिटेज की कुल संपत्ति का अनुमान कुछ मिलियन डॉलर तक हो सकता है, लेकिन वे दुनिया के सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर के रूप में पहचाने नहीं जाते। इस शीर्षक को प्राप्त करने के लिए आमतौर पर ऐसे चाइल्ड एक्टर्स को देखा जाता है जिन्होंने बड़ी हिट फिल्मों और प्रोजेक्ट्स में काम किया हो और जिनके पास लंबी करियर संभावनाएं हों।
दुनिया की कई भाषाओं में माहिर इयान
दरअसल, इयान आर्मिटेज का जन्म एक अभिनेता के परिवार में हुआ था और वह काफी छोटी उम्र से ही अभिनय में रुचि रखने लगे थे। आपको बता दें, इयान आर्मिटेज ने अभी से ही रूसी, अर्मेनियाई, अरबी, यूक्रेनी, स्पेनिश, इटैलियन, सिंहली से लेकर अरबी जैसे कई दुनिया की भाषा भी बोलना सीखी है। उनके पिता भी ब्रिटिश एक्टर यूआन मॉर्टन हैं।