हॉलीवुड (Hollywood) से एक हिला देने वाली बड़ी खबर आ रहीं हैं, जिससे गायक जस्टिन बीबर (Justin bieber) के दुनिया भर के तमाम फैन्स बेहद दुखी हो जाएंगे। दरअसल , हॉलीवुड के लोकप्रिय गायक Justin bieber को ‘रामसे हंट सिंड्रोम’ (Ramsay Hunt syndrome) जैसी खतरनाक और गंभीर बीमारी हो गई हैं। जिसके कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया हैं। ‘Ramsay Hunt syndrome’ नमक बीमारी इतनी खतरनाक हैं कि जस्टिन बीबर की नाक नहीं हिल रहीं , पलक नहीं झपक रहीं, यहां तक कि हंसना भी मुश्किल हो गया है।
अपनी इस बड़ी बीमारी का खुलासा स्वंय बीबर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किया हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा हैं कि ‘उनके आधे चेहरा पर पैरालिसिस हो चुका है। इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है। यह खबर सुनते ही बीबर के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस गंभीर बीमारी के चलते बीबर ने सभी कार्यक्रमों को तत्काल रद्द कर दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो रामसे हंट सिंड्रोम तंत्रिका संबंधी बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर चकत्ते निकल आते हैं। वहीं, व्यक्ति के चेहरे पर लकवा भी मार सकता है। इससे व्यक्ति को सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है।
28 साल के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर #RamsayHuntSyndrome नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए है. उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालिसिस हो गया है. जस्टिन बीबर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके चेहरे का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा. आप भी देखें…. #Hollywood #JustinBieber @justinbieber pic.twitter.com/i4URxW10KL
— Nedrick News (@nedricknews) June 11, 2022
28 साल के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर #RamsayHuntSyndrome नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए है. उनके चेहरे का एक हिस्सा पैरालिसिस हो गया है. जस्टिन बीबर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके चेहरे का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा. आप भी देखें…. #Hollywood #JustinBieber @justinbieber pic.twitter.com/i4URxW10KL
— Nedrick News (@nedricknews) June 11, 2022
कैंसिल शोज कब होंगें
जस्टिन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा। हालांकि, वह आराम और चिकित्सा के माध्यम से पूरी तरह से ठीक होने के बारे में सकारात्मक दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “मैं इस समय सिर्फ आराम कर रहा हूं और पूरी तरह ठीक होकर वापस सेट पर लौटने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि मैं वह कर सकूं जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।” बता दें कि इस साल मार्च में, जस्टिन की पत्नी, हैली को उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जस्टिन के सभी फैन्स भले ही उनके शोज कैंसिल होने पर निराश हैं। लेकिन उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहें हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में गायक जस्टिन बीबर के प्रशंसक हैं।
‘Ramsay Hunt syndrome’ के लक्षण
मेयोक्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस का संक्रमण होने पर चेहरे के आसपास वाले अहम हिस्से जैसे कान में दर्द होता है। आंखों को बंद कर पाना मुश्किल होता है। जब आप हंसते हैं तो चेहरा एक ओर खिंचा हुआ सा दिखाई देता है। मुस्कुराने के दौरान चेहरे के मूवमेंट में दिक्कत होती है।
रामसे हंट सिंड्रोम के मरीजों में जुबान पर मोजूद खाने का स्वाद बताने वाले टेस्ट रिसेप्टर्स पर भी बुरा असर पड़ता है। इसका असर शरीर के एक ही हिस्से में रहता है, यह शरीर के दूसरे हिस्से के अंगों को प्रभावित तो नहीं करता पर हां, दूसरे इंसान पर जरूर असर डाल सकता है। इसीलिए इसके मरीजों से सावधान और सतर्क रहने की ज़रूरत हैं। इसके अलावा सुनाई न देना, कान में घंटी बजने की आवाज सुनाई देना, आंख के खुलने बंद होने में दिक्कत होना, खाने का स्वाद न मिलना, मुंह ओर आंखों का सूखना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।
इस गंभीर बीमारी का उपचार कैसे होता है?
न्यूरोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी का इलाज एंटीवॉयरल और स्टेरॉयड्स की मदद से किया जाता है। ट्रीटमेंट शुरू होने के बाद मरीज को रिकवर होने में 6 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक लग सकते हैं। इस बीमारी के मरीजों को ज्यादा तनाव ना लेने की सलाह दी जाती हैं , अन्यथा रिकवर होने में देर होती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रामसे हंट सिंड्रोम का खतरा उन्हें ज्यादा है, जो चिकनपॉक्स से जूझ चुके हैं। इसके सबसे ज्यादा मामले बुजुगों में देखे जाते हैं। खासकर जिनकी उम्र 60 साल या इससे अधिक है। बच्चों में इसका मामले बमुश्किल ही सामने आते हैं. ऐसे लोग जो इम्यून सिस्टम से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। उनमें इसके रिस्क का खतरा ज्यादा है।