‘हैरी पोटर’ फिल्मों के दिग्गज एक्टर रॉबी कोलट्रेन का हुआ निधन
हैरी पोटर फ्रेंचाइजी में ( Harry Potter) में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले अभिनेता रॉबी कोलट्रेन (Robbie Coltrane) का निधन हो गया है. रॉबी कोलट्रेन 72 साल के थे। और उन्होंने शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वहीँ उनके निधन की पुष्टि कोलट्रेन की एजेंट बेलिंडा राइट ने करी. वहीँ उनकी निधन किस कारण हुई है इस बार की जानकरी नहीं मिल पायी है.
दो साल से बीमार थे रॉब्बी कोलट्रेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉब्बी कोलट्रेन पिछले दो सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. दो-तीन दिन से रॉब्बी कोलट्रेन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें स्कॉटलैंड के लारबर्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार शुक्रवार को रॉब्बी जिंदगी की जंग हार गये.
बेलिंडा ने ऐसे किया रॉबी को याद
वहीं बेलिंडा राइट ने अपने बयान में रॉबी कोलट्रेन को अद्भुत एक्टर बताया है। उन्होंने कहा, “अद्भुत एक्टर होने के साथ-साथ वे फॉरेंसिकली इंटेलिजेंट और गजब के मजाकिया इंसान थे। मुझे गर्व है कि मैंने 40 साल तक उनके लिए एजेंट के तौर पर काम किया। वे बहुत याद आएंगे।” बेलिंडा राइट ने अपने बयान में यह भी बताया कि कोलट्रेन अपने पीछे बहन एनी रे, पूर्व पत्नी रोहना गेमेल और अपने बच्चों स्पेंसर और ऐलिस को छोड़ गए हैं।
हॉलीवुड अभिनेता स्टीफ़न फ्राय ने लिखी पोस्ट
हॉलीवुड अभिनेता स्टीफ़न फ्राय ने कोलट्रेन को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, “मैं पहली बार लगभग 40 साल पहले रॉबी कोलट्रैन से मिला था। मेरे अंदर एक ही समय पर असमंजस, डर और प्यार का भाव जाग रहा था। इतनी गहराई, पावर और टैलेंट।” इसके आगे उन्होंने बताया है कि उन्होंने उस वक्त अपना पहला टीवी शो ‘अल्फ्रेसको’ बनाया था। उन्होंने लिखा है, “अलविदा पुराने साथी। तुम बेहद याद आओगे।” कोलट्रेन के एक फैन ने लिखा है, “हमारे प्रिय हैग्रिड को शांति मिले। जब तक कि हम दोबारा नहीं मिलते।”
#Hagrid और #Robbiecoltrane कर रहा है ट्रेंड
रॉबी कोलट्रेन के निधन के बाद उनके फैन्स उन्हें ‘हैरी पोटर’ के उनके किरदार से याद कर रहे हैं। वहीँ सोशल मीडिया पर #Hagrid और #Robbiecoltrane ट्रेंड कर रहा है।
1990 में मिली थी पहचान
रॉबी कोलट्रेन को 1990 की पॉपुलर सीरीज ‘क्रैकर’ में डिटेक्टिव (क्राइम सोल्विंग साइकोलॉजिस्ट) की भूमिका निभाने के बाद पहचान मिली थी। यह शो तीन साल चला था. वहीं 2001 से 2011 के बीच उन्होंने हैरी पोटर फ्रेंचाइजी की सभी 8 फिल्मों में हैग्रिड का रोल निभाया था। जिसके बाद उन्हें लोग हैग्रिड का नाम से जानने लगे थे. इसी एक साथ उन्होंने जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की थ्रिलर फिल्म ‘गोल्ड आई’ और ‘द वर्ल्ड इस नोट इनफ’ में रशियन क्राइम बॉस का किरदार निभाया था.