मार्वल की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर ऑउट किया गया है। ये फिल्म 6 मई को रिलीज की जाएगी। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में मल्टीवर्स ट्रैक देखने मिलेगा, जिसकी वजह से इंसानों की दुनिया खतरें में पड़ जाएगी। मूवी का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है और ये फैंस की उम्मीदों पर खरा भी उतर रहा है। इसे देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने के इंतेजार में हैं। ये मूवी साल 2016 में आई डॉक्टर स्ट्रेंज फिल्म का दूसरा पार्ट है।
ट्रेलर की शुरुआत एक सपने से होती है। आगे यही सपना लोगों की नींदें उड़ाने के लिए काफी है। इसमें दिखाया गया कि स्ट्रेंज के कंधे पर दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि डॉक्टर्स स्ट्रेंज कैसे मल्टीवर्स का दरवाजा खोलेगा और वो इससे आने वाली परेशानियों से इंसानों की दुनिया को कैसे बचाएगा।
ट्रेलर में डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ उनके भरोसेमंद दोस्त वोंग और वांडा मैक्सिमॉफ उर्फ स्कारलेट विच भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच, स्टीफन स्ट्रेंज के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा राचेल मैकएडम्स (क्रिस्टीन पामर), और चिवेटेल इजीओफ़ोर (मोर्डो) के साथ-साथ एलिजाबेथ ओल्सन (वांडा मैक्सिमॉफ़) के रोल में नजर आएंगे। टोबी मागुइरे की स्पाइडर-मैन ट्रायोलॉजी के डायरेक्टर सैम राइमी ने ही डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस को भी निर्देशित किया। फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
आयरन मैन का रोल प्ले करने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर वापसी एक बार फिर से होगी। दरअसल, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ के ट्रेलर में पलक झपकते ही एक इमेज आती है और गायब हो जाती है। फैंस का दावा है ये इमेज आयरन मैन की है और टॉम क्रूज ही नए आयरन मैन का किरदार निभाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ में मार्वल स्टूडियो वाले आयरन मैन को वापस ले आए हैं। हालांकि इस बार थोड़ा ट्विस्ट हैं। असल में मार्वल स्टूडियो टॉम क्रूज को सुप्रीम आयरन मैन के अवतार में वापस लाया है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में मेकर्स ने आयरन मैन सुप्रीम की झलक दिखाई है। सुप्रीम आयरन मैन के लुक में टॉम क्रूज की कुछ फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उनको आयरन मैन के किरदार में देख सकते हैं। हालांकि मार्वल स्टूडियो और फिल्म से जुड़े लोग ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई हैं।