17 साल में बनीं हाईपेड एक्ट्रेस, लड़की को जीवनसाथी चुनकर सबको चौंकाया

kristen stewart, Hollywood Actress
Source: Google

Hollywood Highpaid Actress Kristen Stewart –  बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कई बड़ी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती के दम पर खूब नाम कमाया हैं. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे उसने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग से ऐसा कमाल किया ही वो हाईपेड एक्ट्रेस बन गई थी. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart) हैं. क्रिस्टन स्टीवर्ट एक अमेरिकी एक्ट्रेस  हैं, जो मुख्य रूप से अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं, जो उन्होंने “ट्वाइलाइट” (Twilight) फिल्म श्रृंखला में बेल्ला स्वान के रूप में निभाई थी. लेकिन आप क्रिस्टन स्टीवर्ट के बारे इस बात को नहीं जानते होंगे कि एक्ट्रेस ने लड़की को अपना जीवनसाथी चुनकर सबको चौंका दिया..तो चलिए आपको इस लेख में बताते है आखिर क्या वो वजह थी.

11 साल से हो गई एक्टिंग की शुरुआत

9 अप्रैल 1990 को अमेरिका के लॉस ऐंजलस शहर में जन्मी क्रिस्टन की मां जॉन स्टीवर्ट और मां जूल्स भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. महज 11 साल की उम्र से ही क्रिस्टन भी अपने स्कूल में एक्टिंग किया करती थीं. स्कूल में उनके टैलेंट को देखकर उनके पेरेंट्स ने उन्हें एक्टिंग में लाने का फैसला लिया. साल 2001 में क्रिस्टन ने सेफ्टी ऑफ ऑब्जेक्ट से अपना डेब्यू किया. हालांकि क्रिस्टन इससे पहले छोटे रोल कर चुकीं थीं. इसके बाद पैनिक रूम, कोल्ड क्रीक मैनर जैसी फिल्मों में क्रिस्टन ने अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया.

क्रिस्टन स्टीवर्ट फिल्म डेब्यू

क्रिस्टन ने 2002 में फिल्म “पैनिक रूम” से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने जodie Foster के साथ काम किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान “ट्वाइलाइट” (2008) फिल्म से मिली, जिसमें उन्होंने एक किशोरी बेल्ला स्वान का किरदार निभाया, जो एक वेम्पायर, एडवर्ड कालेन (रोबर्ट पैटिनसन) से प्रेम करती है. यह फिल्म पूरी दुनिया में बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इसने क्रिस्टन को ग्लोबल स्टार बना दिया. यह फिल्म Stephenie Meyer के नोवेल पर आधारित थी. इस फिल्म की लवस्टोरी ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान खींचा. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले रॉबर्ट पैटिनसन और क्रिस्टन स्टीवर्ट रातों-रात स्टार बन गए.

क्रिस्टन इस फिल्म से पूरी दुनिया में छा गईं. Twilight सीरीज की 2 और फिल्में रिलीज होने के बाद क्रिस्टन को ऐसी शौहरत मिली कि दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री बन गईं. 19 साल की क्रिस्टन ने साल 2010 में 28 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. क्रिस्टन की अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

आगे पढ़े : Baba Bageshwar: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने शादी से पहले बताया अपना फैमिली प्लान, कहा- ‘14 बच्चे पैदा करेंगे….

डिप्रेशन में चली गई

दरअसल, क्रिस्टन लंबे समय तक Twilight के हीरो रॉबर्ट पैटिनसन को डेट करती रहीं. दोनों के प्यार के चर्चे भी जगजाहिर रहे. करीब 2 सालों तक दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे. मीडिया में और मैग्जीन्स में दोनों की कवर फोटो छाई रहती थी. हालांकि क्रिस्टन और पैटिनसन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और बाद में अलग हो गए. जिसके बाद क्रिस्टन बुरी तरह से टूट गयी और डिप्रेशन में चली गयी थी. जिसके बाद उन्होंने लड़कों से दूरी बना ली.

इसके बाद क्रिस्टन की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान डेलिन मेयर से हुई. डेलिन भी राइटर हैं और कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले लिख चुकी हैं. दोनों की मुलाकात साल 2019 में हुई और दोस्ती हो गई. इसके बाद काफी समय बिताते हुए क्रिस्टन और डेलिन को प्यार का अहसास हुआ. करीब 3 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद क्रिस्टन ने डिलेन के साथ 2021 में सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी कर सकती हैं. वही इस बात ने सभी को हैरान कर दिया हैं.

आगे पढ़े : Bigg Boss 18 में फूट-फूटकर रोए करणवीर, दोस्तों को धोखा देकर बहाए घड़ियाली आंसू? जानें क्या है पूरा मामला .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here