Home मनोरंजन बॉलीवुड पत्नी की सहेली से इश्क लड़ा बैठे थे हिमेश रेशमिया, 12 साल तक किया था डेट

पत्नी की सहेली से इश्क लड़ा बैठे थे हिमेश रेशमिया, 12 साल तक किया था डेट

0
पत्नी की सहेली से इश्क लड़ा बैठे थे हिमेश रेशमिया, 12 साल तक किया था डेट
Source: Google

Himesh Reshammiya extramarital affairs – बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार हिमेश रेशमिया का एक दौर ऐसा आया जब हर फिल्म में उनके जरूरी से हो गए थे। हर म्यूजिक लेबल कंपनी उनके साथ काम करना चाहती थी। उनका करियर इतनी ऊंचाई पर था कि उन्होंने एक्टिंग करियर में भी किस्मत आजमाने के बारे में सोचा। हालांकि, उनका म्यूजिक करियर जितना हिट रहा, उनका एक्टिंग करियर उतना ही फ्लॉप रहा। वहीं उनके करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने वाले सलमान खान ही थे। सलमान ने ही हिमेश को फिल्मों में गाने का मौका दिया था

दरअसल,  हिमेश ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टार्रर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से म्यूजिक डाइरेक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। तब से, उन्होंने खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें तेरे नाम, मैंने प्यार क्यों किया और बॉडीगार्ड आदि शामिल हैं। वहीं हिमेश की आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हालांकि, उनके करियर में बड़ा मोड़ तब आया जब हिमेश रेशमिया को अपनी पत्नी की दोस्त से प्यार हो गया।

और पढ़ें: महंगी साड़ियों की जिद, काम में नहीं दिया सहयोग… एक्ट्रेस के नखरों से तंग आकर मेकर्स ने फिल्म से निकाला, जया को दी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 

काफी लंबा चला था अफेयर!

जब हिमेश म्यूजिक इंडस्ट्री में मशहूर होने लगे तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उनकी जिंदगी तब बदल गई जब उनकी पत्नी कोमल की दोस्त सोनिया कपूर उनसे मिलने आने लगीं। दरअसल सोनिया हिमेश के बगल वाले ब्लॉक में रहती थीं। 2006 तक हिमेश और सोनिया अच्छे दोस्त बन गए थे। टीवी एक्ट्रेस होने के नाते सोनिया कपूर का भी इंडस्ट्री से कनेक्शन था इसलिए कोमल को हिमेश और सोनिया की मुलाकात से कोई दिक्कत नहीं थी।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के अपनी पत्नी कोमल के साथ रिश्ते 2006 के आसपास खराब होने लगे थे। इसके बाद हिमेश का अपनी पत्नी की दोस्त सोनिया कपूर के साथ लंबे समय तक अफेयर रहा। ये रिश्ता इतना गहरा हो गया कि हिमेश ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और सोनिया से शादी कर ली। हिमेश अपनी शादी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते थे। हिमेश ने 1995 में कोमल से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। लेकिन फिर शादी के 22 साल बाद हिमेश ने कोमल को तलाक दे दिया और सोनिया कपूर से दूसरी शादी की।

साल 2017 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अचानक हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल के तलाक का ऐलान कर दिया। जिसके बाद मीडिया में ये खबर फैलने लगी कि हिमेश ने अपनी पहली पत्नी को धोखा दिया है। इससे पहले भी करीब डेढ़ साल तक हिमेश और कोमल के बिगड़ते रिश्ते की खबरें लोगों के बीच चलती रही थीं।

2018 में की दूसरी शादी – Himesh Reshammiya extramarital affairs

हिमेश और कोमल के तलाक के बाद तो ये भी खबर आई थी कि हिमेश और सोनिया ने करीब 11 साल तक गुपचुप तरीके से डेट किया था। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हिमेश रेशमिया ने कोमल को तलाक देने के अगले ही साल सोनिया कपूर से दूसरी शादी कर ली।

तलाक के बाद जब कोमल से पूछा गया कि क्या उनके और हिमेश के बीच तलाक की वजह सोनिया थीं? इसके बाद कोमल ने बताया था, ”मैं और हिमेश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमने मिलकर ये फैसला लिया है। हमारे बीच हमेशा सम्मान रहेगा और हम दोनों एक-दूसरे के परिवार का हिस्सा रहेंगे। इस तलाक की वजह सोनिया नहीं हैं। हमारी शादी नहीं चल रही थी इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। सोनिया हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं। मेरा बेटा और परिवार के अन्य सदस्य उसे बहुत पसंद करते हैं।”

वहीं हिमेश ने कहा था, ”कभी-कभी जीवन में आपसी सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है और हम अपने रिश्तों को भी वही सम्मान देते हैं। कोमल और मैं रजामंदी से अलग हुए हैं।”

और पढ़ें: धर्मेंद्र से ब्रेकअप के बाद इस शादीशुदा एक्ट्रेस को लग गई शराब की लत, पति ने ही-मैन का मुंह काला कर लिया बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here