90 के दशक के मशहूर हीरो गोविंदा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। राजा बाबू जैसे हिट किरदार निभाने वाले अभिनेता ने एक दौर ऐसा भी देखा था जब वह एक दिन में आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। उनका स्टारडम बॉलीवुड पर इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन कर नया रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि, उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब शादीशुदा होने के बावजूद एक्टर को अपनी को-एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से प्यार हो गया। आइए आपको बताते हैं गोविंदा और रानी की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में।
और पढ़ें: सईद जाफरी: पंजाबी मुस्लिम परिवार में पैदा होने से बॉलीवुड का सबसे ‘अमीर बाप’ बनने तक का सफर
रानी मुखर्जी और गोविंदा का अफेयर
फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में रानी मुखर्जी के साथ काम करने के दौरान गोविंदा को रानी मुखर्जी से प्यार हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी मुखर्जी भी गोविंदा की बहुत बड़ी फैन थीं। वह गोविंदा के साथ काम करने को लेकर हमेशा उत्साहित नजर आती थीं। रानी मुखर्जी को गोविंदा का खुशमिजाज स्वभाव बहुत पसंद था। ऐसे में उन्हें भी गोविंदा से प्यार हो गया। इस दौरान दोनों ने ‘चलो इश्क लड़ाएं’, ‘प्यार दीवाना होता है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, जब उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई उस वक़्त गोविदा शादीशुदा थे, लेकिन इस बात से रानी को कोई फर्क नहीं पड़ता था। वहीं रानी के प्यार में पागल गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा तक को छोड़ने के लिए तैयार थे।
सुनीता-गोविंदा के रिश्ते में आई दरार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जब दोनों डेट कर रहे थे तो गोविंदा ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए रानी मुखर्जी को महंगे तोहफे दिए थे। इसके अलावा उन्हें रानी मुखर्जी पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने की आदत थी। इस प्रेम कहानी को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि जब गोविंदा और रानी के रिश्ते की खबर सुनीता तक पहुंची तो एक्टर के जीएचआर में रोजाना झगड़े होने लगे। जिसके बाद एक्टर ने अपना घर तक छोड़ दिया था और रानी मुखर्जी के साथ रहने लगे थे। हालांकि, रानी से अफेयर के दौरान गोविंदा न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे।
रानी मुखर्जी ने बताया गोविंदा को अपना ‘हमदर्द’
गोविंदा और रानी के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब फैली थीं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे थे। वहीं, रानी ने अपने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ‘नीलम, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और कई अन्य अभिनेत्रियां, जिन्होंने गोविंदा के साथ फिल्मों में काम किया है, उनका नाम गोविंदा के साथ जोड़ा गया है। मैं अनोखी नहीं हूं। गोविंदा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिन्हें मैं अपना हमदर्द भी कह सकती हूं। उनके जैसा अच्छा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है।’
रानी के बेडरूम में इस हालत में मिले गोविंदा
मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार एक पत्रकार रानी मुखर्जी के घर गया और उसने देखा कि गोविंदा रानी के बेडरूम में नाइटगाउन पहने हुए थे। इसके बाद यह खबर चारों ओर फ़ेल गयी थी। इस खबर के पता लगने के बाद ही गोविंदा की पत्नी ने घर छोड़ दिया और अपने बच्चों के साथ मायके चली गईं। उन्होंने गोविंदा को हमेशा के लिए छोड़ने की कसम भी खा ली थी।
ऐसे में गोविंदा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने खुद को रानी मुखर्जी से अलग कर लिया। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता से भी माफी मांगी और दोबारा शुरुआत करने की पेशकश की। आज गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के सबसे खुश जोड़ों में से एक हैं।
वहीं, रानी मुखर्जी ने भी वर्ष 2014 में फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी भी है।
और पढ़ें: साजिद खान के प्यार में पागल थीं जैकलीन, डायरेक्टर की इस बुरी आदत के कारण हुआ था ब्रेकअप