Govinda and Kader Khan fight: बॉलीवुड के 90 के दशक को हिंदी सिनेमा का स्वर्ण युग माना जाता है। इस दौर में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में बनीं, जिन्होंने इंडस्ट्री को नया जीवन दिया। उस समय गोविंदा का स्टारडम चरम पर था। उनकी और लेजेंडरी एक्टर-राइटर कादर खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। दोनों ने मिलकर कई हिट फिल्में दीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा और कादर खान के बीच तगड़ा झगड़ा हो गया था? हाल ही में गोविंदा ने इस दिलचस्प किस्से को साझा किया और बताया कि कैसे एक हादसे ने कादर खान को पूरी तरह बदल दिया।
जब सेट पर हुआ गोविंदा और कादर खान का झगड़ा- Govinda and Kader Khan fight
गोविंदा और कादर खान ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, खासकर डेविड धवन की फिल्मों में उनकी जोड़ी हिट थी। लेकिन एक दिन फिल्म के सेट पर दोनों के बीच ऐसा टकराव हुआ कि कादर खान गुस्से से आग-बबूला हो गए।
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैं सुबह 7 बजे फिल्म के सेट पर पहुंच गया था और 12:10 बजे तक मेरा शॉट नहीं लगा।” इतने लंबे इंतजार के बाद उन्होंने खाना ऑर्डर कर लिया। तभी कादर खान आ गए और उन्हें डांटने लगे।
कादर खान: “ये खाने का टाइम है?”
गोविंदा: “हां सर, सुबह से आया हूं, भूख लगी है, आप भी आइए, साथ में खा लेते हैं।”
लेकिन कादर खान इस बात से खुश नहीं हुए और बोले, “चल, शॉट देते हैं।”
गोविंदा ने अपनी स्थिति समझाने की कोशिश की, लेकिन कादर खान को ये बात पसंद नहीं आई।
“यार, तेरा आजकल बहुत सुन रहे हैं कि तू लोगों को समझाने लगा है। तुझे डर लगता है क्या? पानी से डर लगता है?”
इस पर गोविंदा ने जवाब दिया, “मुझे ऊपरवाले के अलावा किसी से डर नहीं लगता।”
कादर खान को ये जवाब नागवार गुजरा और वो नाराज होकर चले गए।
नाव में हुआ हादसा, बाल-बाल बचे कादर खान
झगड़े के बाद शॉट की तैयारी शुरू हुई। गोविंदा ने सोचा कि थोड़ा समय निकल जाए तो माहौल शांत हो जाएगा। लेकिन कादर खान गुस्से में थे और तुरंत शॉट देने चले गए।
गोविंदा ने बताया, “शॉट नाव में था। कादर खान नाव में बैठकर शूटिंग के लिए निकल गए, लेकिन अचानक नाव डूब गई।”
20 फीट आगे जाते ही पूरी नाव पलट गई। कैमरा और कादर खान दोनों पानी में गिर गए। सेट पर भगदड़ मच गई। सभी लोग उन्हें ढूंढने लगे लेकिन कादर खान पानी के अंदर ही फंस गए थे।
थोड़ी देर बाद जब वो बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर एक अजीब सी शांति थी। वो गहरी सोच में डूबे हुए थे।
गुस्से की जगह प्यार में बदली नाराजगी
कादर खान कुछ देर तक किसी से कुछ नहीं बोले। फिर वो धीरे-धीरे गोविंदा के पास आए और बोले, “अपना हाथ देना।”
जैसे ही गोविंदा ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, कादर खान ने उनके हाथों को चूम लिया।
फिर बोले, “तेरे अंदर बात है!”
गोविंदा ने मुस्कुराते हुए कहा, “सर, ये सुनने के लिए मुझे कितनी गालियां खानी पड़ी!”
इस घटना के बाद, कादर खान और गोविंदा का रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गया। गोविंदा ने खुद कहा था, “मैं जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं।”
गोविंदा और कादर खान की दोस्ती: बॉलीवुड की सबसे खास जोड़ी
कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘दूल्हे राजा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
कादर खान सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर भी थे। उन्होंने गोविंदा के लिए कई यादगार डायलॉग लिखे।