सनी देओल का नाम बॉलीवुड के सबसे दमदार और बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग्स के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) का असली नाम अजय सिंह देओल (Ajay Singh Deol) है और उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था। सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन साल 2001 के बाद उनका करियर इतना नीचे गिर गया कि सबको लगा कि सनी का करियर खत्म हो गया है। फिर 22 साल बाद उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उनके खोए हुए करियर को फिर से जिंदा कर दिया।
करियर की शुरुआत- Sunny Deol career
सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘अर्जुन’, ‘घायल’ और ‘डाकू और जमींदार’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। सनी ने अपने करियर की शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि वह बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं।
मिला एक्शन हीरो का टैग
सनी देओल का नाम सुनते ही सबसे पहले उनके दमदार डायलॉग्स और ज़बरदस्त एक्शन की याद आती है। उनकी ‘घायल’, ‘घातक’, ‘जिद्दी’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक्शन हीरो (Action Hero Sunny Deol) का टैग दिलाया। गदर में उनके ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, और जिंदाबाद रहेगा’ जैसे संवाद आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।
गदर: एक प्रेम कथा
सनी देओल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ थी, जो 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी ने तारा सिंह नाम के पंजाबी सिख का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान जाकर अपनी पत्नी को वापस लाता है। इस फिल्म के डायलॉग और सनी की शानदार एक्टिंग ने इसे बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक हिट बना दिया था।
गदर के बाद शुरू हुआ स्ट्रगल
सनी देओल को “गदर” (Sunny Deol film Gadar) के बाद 22 साल तक हिट फिल्म के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन 2023 में “गदर 2” की रिलीज़ ने सनी की खोई हुई प्रसिद्धि को वापस लौटा दिया। “गदर” और “गदर 2” के बीच 22 सालों तक सनी ने मुख्य रूप से विनाशकारी फ़िल्में और बॉक्स ऑफ़िस पर असफल फ़िल्में ही बनाईं। वह बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के लिए बेताब थे। वहीं, ‘गदर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इससे सनी को अपना खोया हुआ स्टारडम वापस पाने में भी मदद मिली।
सनी के पास लगी फिल्मों की लाइन
सनी के पास निर्माताओं की कतार लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सनी देओल को “गदर 2” की सफलता के बाद से ही पांच अतिरिक्त प्रोजेक्ट मिल चुके हैं। 2025 और 2026 के बीच उनकी नई फिल्में लाहौर 1947, सन ऑफ़ सरदार 2, जट, बॉर्डर 2, रामायण रिलीज़ होने की खबर है। सनी आने वाले दो सालों में बॉक्स ऑफ़िस पर राज करने के लिए तैयार हैं।
और पढ़ें: Salman-Shah Rukh का पैचअप कराने वाले बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी