Bigg Boss OTT 3: इधर अरमान बने घर के नए कैप्टन, उधर इस हफ्ते के लिए हो गए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट

Four contestants got nominated in Bigg Boss OTT 3
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं, इस बीच मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बिग बॉस में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो गई है। इसके साथ ही बिग बॉस ने अरमान मलिक के हाथों में बड़ी ताकत दे दी है। दरअसल अरमान मलिक को घर का कैप्टन बनाया गया है। वहीं इस हफ्ते के लिए चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें विशाल पांडे का नाम भी है।

और पढ़ें: बिग बॉस में एंट्री करते ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने तोड़ा घर का बड़ा नियम, नाराज बिग बॉस ने कहा- शो से बाहर निकल जाओ

अरमान बने नए कैप्टन

बिग बॉस ने अरमान मलिक को घर का मुखिया बनाकर और पहली ही पॉवर में घर से चार लोगों को नॉमिनेट करके मास्टर स्ट्रोक खेला है। अब इस हफ्ते जिन चार कंटेस्टेंट का नाम अरमान मलिक लेंगे वो नॉमिनेट होंगे। लेकिन इन खिलाड़ियों में अदनान शेख और अरमान मलिक का नाम नहीं हो सकता। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, अरमान ने विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और सना सुल्तान को नॉमिनेट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अदनान भी हुए नॉमिनेट

इससे पहले बिग बॉस ने दिखाया था कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख ने घर में घुसते ही खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। दरअसल, अदनान ने शो के अंदर बाहर के बारे में कुछ जानकारी शेयर करके घर के नियम तोड़े थे, जिसके बाद उन्हें इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस बीच, घर में अपने हिंसक व्यवहार के कारण अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन बाहर होता है।

अरमान और लवकेश में हुई बहस

इसके अलावा बीते एपिसोड में साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। अब लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान लवकेश कटारिया और अरमान मलिक आपस में भिड़ गए। इसके अलावा घर में सना सुल्तान भी एक टास्क करती नजर आईं, जिसके बाद घर का माहौल बदल गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

फिलहाल शो में रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, अदनान शेख, नेजी, सना सुल्तान, अरमान मलिक, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, लोवकेश कटारिया, साई केतन राव और दीपक चौरसिया समेत कई कंटेस्टेंट बचे हैं। साज़िश को बढ़ाते हुए, रणवीर शौरी और विशाल पांडे को भी घर में नए बाहरवाला (जासूस) के रूप में नियुक्त किया गया है।

और पढ़ें: घर से बाहर आते ही चंद्रिका दीक्षित के बदले सुर, बयान पलटते हुए कहा-विशाल को बेघर होना चाहिए था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here