Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने ऐसा क्या कह दिया कि फूट-फूट कर रोने लगी कृतिका मलिक, अरमान ने करवाया चुप 

fight between Ranveer Shouri and Kritika Malik in Bigg Boss OTT 3
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 में हर दिन कोई न कोई नया बवाल शो में देखने को मिल रहा है। पहले पायल मलिक के एविक्शन पर बवाल हुआ, फिर शिवानी कुमारी के जूँ वाले एपिसोड पर बवाल हुआ और अब तो हद ही हो गई। दरअसल, बिग बॉस 3 ने जियो सिनेमा के जरिए नया प्रोमो रिलीज किया जिसमें कृतिका मलिक और रणवीर शौरी के बीच लड़ाई होती है। इसी बीच कृतिका फूट-फूट कर रोने लगती हैं, जिसके बाद अरमान कृतिका को सांत्वना देते नजर आते हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: मिड वीक के  बीच ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर, लवकेश कटारिया ने किया अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल  

क्या कहा रणवीर शौरी ने?

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो में रणवीर शौरी ने कहा, ‘अरे भगवान, ये तो आपके घर में, घर का भेदी लंका ढाए’। इस बात को सुनकर कृतिका ने जवाब दिया कि वह सच बोलती हैं और इससे लोगों को दुख पहुंचता है। इस पर रणवीर ने उन्हें जवाब दिया। हालांकि बाद में कृतिका इस कमेंट के कारण भावुक हो गईं और रोने लगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अरमान मलिक ने दिया कृतिका को दिलासा

जब कृतिका मलिक रोती है, तो अरमान भी वहां होता है और कृतिका को समझाने और उसे शांत करने की कोशिश करता है। अरमान कृतिका को समझाता है कि रणवीर ने जो कुछ भी कहा वह उसके (कृतिका) लिए नहीं था। इसलिए उसे इसे बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और इसके बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए।

वहीं जब चंद्रिका दीक्षित ने कृतिका को रोते हुए देखा तो वो भी उसे सांत्वना देने लगी। उसने कृतिका को कसकर गले लगाया। इसके बाद अरमान ने रणवीर को फोन किया और उसे बताया कि कृतिका उसकी बातों की वजह से परेशान है।

रणवीर ने कृतिका को दी सफाई

जब रणवीर को कृतिका के नाराज होने की बात पता चली तो वो कृतिका के पास गए और मामले को सुलझाने की कोशिश की और अपने बचाव में उन्होंने ये भी कहा कि उनका बयान कृतिका के लिए नहीं था। इसके बाद अरमान कृतिका से कहते दिखे कि शौरी का बयान किसी और के लिए था। कृतिका उनकी बात से सहमत नहीं होती और रणवीर ने उनसे ये भी कहा कि अगर वो इतनी आसानी से गुस्सा हो जाती हैं तो वो उनके साथ मजाक नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि नीरज, पायल के शो छोड़ने के बाद बीती रात लवकेश कटारिया द्वारा मुनीषा खटवानी को बचाने का फैसला करने के बाद पोलोमी दास को बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बेघर कर दिया गया। इस बार 8 घरवाले नॉमिनेट होने वाले हैं, जिनमें विशाल पांडे, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्तान खान और मुनीषा खटवानी शामिल हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक बाहर, एलिमिनेशन पर अरमान ने जताई खुशी तो राखी सावंत ने भी किया तीसरी पत्नी बनने का ऐलान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here