बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रही हैं जिनमें ऐन वक्त पर एक्टर या एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया जाता है। ऐसी ही एक फिल्म 70 के दशक में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस को रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था। ये फिल्म थी ‘कोशिश’ जिसे बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर गुलजार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कम बजट रखा था, इसलिए वह इस फिल्म को जल्द ही पूरा करना चाहते थे। हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने रातों-रात फिल्म की लीड एक्ट्रेस को हटाकर जया भादुड़ी को साइन कर लिया। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ा दिलचस्प किस्सा।
फिल्म मौसमी चटर्जी को हुई थी ऑफर
जब गुलजार फिल्म ‘कोशिश’ पर काम कर रहे थे तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। दरअसल ये फिल्म एक गूंगे-बहरे कपल पर आधारित थी। इस फिल्म में जया भादुड़ी ने आरती नाम के किरदार का किरदार निभाया था, जो एक गूंगी-बहरी लड़की थी। जिसकी मुलाकात एक गूंगे बहरे आदमी हरिचरण से होती है। इस रोल को संजीव कुमार ने बखूबी निभाया था। हालांकि, इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस आरती के रोल के लिए जया मकेर्स की पहली पसंद नहीं थी। जया से पहले ये फिल्म 70 के दशक में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री मौसमी चटर्जी को ऑफर हुई थीं। लेकिन उनकी एक डिमांड के चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
साड़ियों की वजह से हुई फिल्म से बाहर
मौसमी चटर्जी ने ‘कोशिश’ फिल्म को साइन कर लिया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी थी। लेकिन फिर मौसमी ने मेकर्स से महंगी और अलग-अलग साड़ियों की डिमांड करनी शुरू कर दी थीं। दरअसल गुलज़ार फिल्म को कम बजट में बनाना चाहते थे, इसलिए वह मौसमी की ये डिमांड पूरी नहीं करना चाहते थे। ऐसे में फिल्म मेकर्स टीम काफी परेशान भी होने लगी थी ऐसे में उन्हें इस फिल्म से बाहर किया गया।
गुलजार-मौसमी में हुई बहस
वहीं, मौसमी को फिल्म से निकालने का एक कारण यह भी है कि कम बजट के कारण गुलजार फिल्म को जल्द खत्म करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मौसमी को देर रात फिल्म की शूटिंग खत्म करने के लिए कहा। लेकिन मौसमी चटर्जी रात 12 बजे तक रुकने को तैयार नहीं थीं। दरअसल, जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब उनका एक छोटा बच्चा था। ऐसे में वह सिर्फ एक शिफ्ट में काम करके अपने बच्चे की देखभाल के लिए जाती थीं। इसलिए मौसमी ने देर रात शूटिंग करने से मना कर दिया।
तब गुलज़ार ने सबके सामने मौसमी से कहा, “तुम्हें पता है कि इस स्पॉट को लेने के लिए कितनी एक्ट्रेसेस लाइन में हैं।” जिसके बाद मौसमी ने गुलज़ार से उन्हें हटाकर किसी और एक्ट्रेस को लेने के लिए कहा। फिर क्या था, कठोर स्वभाव के निर्देशक गुलज़ार ने अगले दिन अपने असिस्टेंस को मौसमी के घर भेजा और शूटिंग की साड़ियां वापस मंगा ली।
मौसमी भी ये समझ ही नहीं पाईं कि एक दम से उन्हें फिल्म से बाहर क्यों कर दिया गया। मौसमी के भर जाने के बाद फिर इस फिल्म में उनकी जगह जया बच्चन को कास्ट किया गया। मौसमी के मुताबिक उन्हें फिल्म से बाहर करने की योजना गुलजार ने पहले से बना रखी थी क्योंकि जया ने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी थी। वह गुलज़ार की शर्त के हिसाब से देर रात तक शूटिंग भी किया करती थी।
आपको बता दें कि गुलजार की फिल्म कोशिश बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म से जया का बॉलीवुड करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस फिल्म ने दो नेशनल अवार्ड्स भी जीते।
और पढ़ें: जब पत्नी ने दी तलाक की चेतावनी तो मजबूरन सनी देओल को खत्म करनी पड़ी थी डिंपल संग अपनी लव स्टोरी