Facts about Film Mela: मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खूबसूरती और काबिलियत का जलवा बिखेरने के बाद जब ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में कदम रखा, तो उन्हें ऑफर्स की भरमार होने लगी। मिस वर्ल्ड बनने के बाद, ऐश्वर्या के पास बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों की कई बड़ी फिल्में आईं। लेकिन, उस दौर में मिस वर्ल्ड की जिम्मेदारियों में व्यस्त होने के चलते उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर्स ठुकरा दिए। इन्हीं में से एक थी धर्मेश दर्शन की फिल्म ‘मेला’, जिसने उनके इनकार के बाद ट्विंकल खन्ना को कास्ट किया।
‘मेला’ के लिए ऐश्वर्या का इनकार- Facts about Film Mela
‘राजा हिंदुस्तानी’ के निर्देशन से चर्चा में आए धर्मेश दर्शन ने अपनी अगली फिल्म ‘मेला’ में आमिर खान के साथ ऐश्वर्या राय को कास्ट करने का मन बनाया था। लेकिन, ऐश्वर्या उस समय मिस वर्ल्ड टूर में व्यस्त थीं और इस वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं। इसके बाद, यह रोल ट्विंकल खन्ना को दिया गया।
ट्विंकल खन्ना को क्यों मिली ‘मेला’?
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी होने के बावजूद ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। ‘मेला’ उनके लिए करियर में एक टर्निंग पॉइंट हो सकता था। धर्मेश दर्शन के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और ‘राजा हिंदुस्तानी’ की ब्लॉकबस्टर सफलता ने इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें जगाईं।
फिल्म ‘मेला’ और ट्विंकल का करियर
‘मेला’ में ट्विंकल खन्ना ने आमिर खान और फैजल खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। ट्विंकल ने पहले से ही मन बना लिया था कि अगर यह फिल्म सफल नहीं हुई, तो वह फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी।
अक्षय कुमार से शादी की शर्त
ट्विंकल खन्ना ने कई इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब अक्षय कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया, तो उन्होंने यह शर्त रखी थी कि अगर ‘मेला’ फ्लॉप हुई, तो वह उनसे शादी कर लेंगी। ट्विंकल को पूरा विश्वास था कि फिल्म हिट होगी, लेकिन जब यह सुपरफ्लॉप हुई, तो उन्होंने अपने वादे के मुताबिक अक्षय कुमार से शादी कर ली।
ट्विंकल का ग्लैमर से लेखन तक का सफर
साल 2001 में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी कर एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उन्होंने लेखन की दुनिया में कदम रखा और खुद को एक सफल लेखिका के तौर पर स्थापित किया। उनकी किताबें, जैसे ‘Mrs Funnybones’ और ‘The Legend of Lakshmi Prasad’, पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय हुईं।
अक्षय कुमार की लॉटरी और ट्विंकल का नया सफर
फिल्म ‘मेला’ भले ही ट्विंकल के लिए डिजास्टर साबित हुई, लेकिन अक्षय कुमार के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं थी। ट्विंकल से शादी के बाद अक्षय के करियर ने नई ऊंचाइयां छुईं, और दोनों ने मिलकर अपने परिवार और करियर को संतुलित किया।
फिल्म ‘मेला’ का प्रभाव
धर्मेश दर्शन की फिल्म ‘मेला’ भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इससे जुड़े किस्से आज भी बॉलीवुड में चर्चा का विषय हैं। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना के करियर का अंत और अक्षय कुमार के साथ उनकी नई शुरुआत की कहानी बन गई।
ऐश्वर्या राय का इस फिल्म को ठुकराना और ट्विंकल खन्ना का इसे स्वीकार करना, दोनों के लिए अलग-अलग मायने रखता है। जहां ऐश्वर्या ने आगे चलकर बॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की, वहीं ट्विंकल ने इंडस्ट्री को अलविदा कहकर लेखन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई।