बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई उदाहरण हैं जब कोई फिल्म उम्मीदों से बढ़कर सफलता की नई कहानी लिखती है। ऐसी ही एक फिल्म है ‘स्त्री’ (Stree movie), जो अपनी अनूठी कहानी और शानदार अभिनय के कारण आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। छह साल पहले रिलीज हुई यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगी है, जो दर्शाता है कि फिल्म की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है।
कहानी और प्रस्तुति की अनूठी शैली- Stree movie story
फिल्म ‘स्त्री’ साल 2018 में 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव में एक रहस्यमय आत्मा पर आधारित है, जो पुरुषों को निशाना बनाती है। इस अनूठी प्लॉट को हॉरर और कॉमेडी के तड़के के साथ प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मुख्य भूमिकाओं ने फिल्म को एक नया आयाम दिया। उनकी अदाकारी ने दर्शकों को बांधे रखा और फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। वहीं, फिल्म में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
आज भी कायम है क्रेज
ऐसा बहुत कम होता है कि कोई फिल्म छह साल बाद भी इतनी प्रासंगिक बनी रहे कि वह फिर से ट्रेंड करने लगे। ‘स्त्री’ ने अपने अनोखे अंदाज और सामाजिक संदेश के कारण दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। इसके संवाद और डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जैसे “ओ स्त्री, कल आओ” जिसने फिल्म को यादगार छवि दी।
ओटीटी पर फिर से ट्रेंडिंग
हाल ही में, ‘स्त्री’ ओटीटी प्लेटफार्म पर फिर से दर्शकों के बीच ट्रेंड (Stree Movie is Trending) करने लगी है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘स्त्री’ लगातार ट्रेंड कर रही है। भारत में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में इसने 7वां स्थान हासिल कर लिया है। यह दर्शाता है कि फिल्म की कहानी और उसकी प्रस्तुति समय के साथ भी अपनी चमक नहीं खोती। नई पीढ़ी के दर्शक भी इसे पसंद कर रहे हैं, जिससे फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।
कम बजट में बड़ी सफलता
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस (Stree movie box office collection) पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था। ‘स्त्री’ का निर्माण बहुत कम बजट में (Stree Movie Budget) किया गया था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लागत से कई गुना अधिक कमाई की। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी “स्त्री” को बनाने में केवल 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसने फिल्म ऑफिस पर इससे सात गुना ज़्यादा कमाई की। इसे 2018 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शामिल किया गया और यह साल की सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने वाली फ़िल्म बन गई।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्त्री’ ने देशभर में 129.90 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर में इसका कुल कलेक्शन 180.76 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह फिल्म अपने समय में एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है।
‘स्त्री 2’ ने भी की मोटी कमाई
बता दें, ‘स्त्री’ का सीक्वल ‘स्त्री 2’ (Stree 2) इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुआ और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। दर्शकों को बड़े पर्दे पर मनोरंजन का डबल डोज मिला, भले ही फिल्म में वही पुराने सितारे नजर आए। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने दुनियाभर में 874.58 करोड़ की कमाई की है।