Home मनोरंजन इस फिल्म के बन चुके हैं आठ रीमेक, सभी रहे हिट, कार्तिक आर्यन वाली फिल्म ने तो कमा डाले तीन दिन में 100 करोड़

इस फिल्म के बन चुके हैं आठ रीमेक, सभी रहे हिट, कार्तिक आर्यन वाली फिल्म ने तो कमा डाले तीन दिन में 100 करोड़

0
इस फिल्म के बन चुके हैं आठ रीमेक, सभी रहे हिट, कार्तिक आर्यन वाली फिल्म ने तो कमा डाले तीन दिन में 100 करोड़
Source: Google

Bhool Bhulaiyaa Movie Remake: बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का चलन दशकों से चला आ रहा है। अलग-अलग भाषाओं में बनी हिट फिल्मों का रीमेक बनाना बॉलीवुड का खास ट्रेड बन गया है। हिंदी में बनी कई रीमेक फिल्में, खासकर दक्षिण भारतीय फिल्मों से प्रेरित होकर, बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसके 8 रीमेक बन चुके हैं और इस फिल्म का अकेले बॉलीवुड में तीन बार रीमेक बनाया गया है। लेटेस्ट रीमेक ने महज तीन दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

और पढ़ें: साल 2012 और 6 एक्ट्रेसेस का डैब्यू,  लेकिन सिर्फ 2 की ही चमकी किस्मत, बाकी पिछले 12 साल से कर रही हैं स्ट्रगल

बॉलीवुड रीमेक फिल्मों में ‘सिंघम’, ‘दृश्यम’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। लेकिन जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वो है ‘भूल भुलैया।’

आठ बार बने रीमेक- Remake Movies in Bollywood

बॉलीवुड में बनी पहली भूल भुलैया मूवी ही रीमेक मूवी थी (Bhool Bhulaiyaa Movie 8 Remake)। इसके बाद भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई। पहली मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 1993 में मलयालम में बनी थी। मलयालम फिल्म का नाम ‘मणिचित्राथजु’ था। इस कहानी पर विभिन्न भाषाओं में कुल आठ रीमेक बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।’

malayalam movie manichitrathju
Source: Google

विभिन्न भाषाओं में रीमेक: Bhool Bhulaiyaa Movie Remake

  1. कन्नड़: ‘अपथमित्रा’ (2004)
  2. तमिल: ‘चंद्रमुखी’ (2005)
  3. बंगाली: ‘राजमोहोल’ (2005)
  4. हिंदी: ‘भूल भुलैया’ (2007)
  5. भोजपुरी: ‘भूल भुलैया’ (2008)
  6. तेलुगु: ‘नागवल्ली’ (2010)
  7. तमिल: ‘चंद्रमुखी 2’ (2023)

इनमें से अधिकांश फिल्मों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की है।

kannada movie apthamitra
Source: Google

2024 की ‘भूल भुलैया 3’

1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है, जिससे यह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की यह तीसरी किस्त दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है।

मूवी का कलेक्शन

इस फिल्म का पार्ट टू साल 2022 में आया था और अब पार्ट थ्री रिलीज हो गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 17.50 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद अब फिल्म की कमाई 123.50 करोड़ रुपए हो गई है। कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन (Vidya Balan) की इस फिल्म को विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है।

और पढ़ें:Sahara Movie: 1200 करोड़ का घाटा! सहारा फिल्म ने डुबो दी थी निर्माताओं की नैया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here