Drunken film stars controversy: बॉलीवुड( Bollywood) हो और कंट्रोवर्सी(Controversy) न हो, ये कैसे हो सकता है। इन दोनों का तो चोली दामन का साथ है, कंट्रोवर्सिस होती है, गॉसिप होती है, और लोग फिर किसी नई गॉसिप में लग जाते है, लेकिन कुछ कंट्रोवर्सिस ऐसे भी हुई, जिन्हे फैंस के लिए भुला पाना थोड़ा मुश्किल है। अक्सर आपने ऐसे फैंस देखे होंगे जो अपने फेवरेट सितारों को ही अपना भगवान मान बैठते है, उनके जैसा बनना चाहते है, लेकिन जब अपने फेवरेट सितारों को नशे में धुत, लड़खड़ाते पैर और मदहोशी में देखते है, तभी बनती है बड़ी कंट्रोवर्सी। आज हम आपको आपके कुछ ऐसे ही फेवरेट सितारों के बारे में बतायेंगे, जिन्होंने नशे में धुत होकर किया हंगामा, लेकिन नहीं है किसी को भी अफसोस।
रणबीर कपूर- हमारी इस लिस्ट में कपूर खानदान के राजकुमार रणबीर कपूर का नाम सबसे पहले है, अपने पिता ऋषि कपूर की ही तरह रणबीर कपूर भी नशे के आदी है। फिल्म “रॉकस्टार” और “ऐ दिल है मुश्किल” की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर नशे में ही धुत होकर सेट पर पहुंचते थे। इतना ही नहीं रणबीर कपूर को अक्सर नशे की हालात में बॉलीवुड पार्टियों से निकालते हुए देखा जाता है।
और पढ़े : कुणाल कामरा से किम सू-ह्युन तक- कैंसल कल्चर ने कैसे तबाह कर दिया सितारों का करियर.
डीनो मोरिया- डीनो मोरिया वो एक्टर है जो रातोंरात स्टार बने थे, लेकिन नशे का आदत ने उनके करियर को भी डुबो दिया। डिनो का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें वो नशे की हालत में पेपराजी को ही सरेआम कैमरे के सामने चरस-गांजा ऑफर कर रहे है। डीनो मोरिया के बारे में अफवाह है कि वो केवल शराब ही नहीं बल्कि कई तरह के ड्रग्स भी लेते है।
श्रध्दा कपूर- श्रध्दा कपूर उन हिरोइंस में से है जिनकी फैन फॉलोइंग्स यूथ में सबसे ज्यादा है, लेकिन शक्ति कपूर की लाडली भी नशे की आदी है। श्रध्दा को कई जगह पर नशे में धुत देखा गया है, इतना ही नहीं नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने भी श्रध्दा को ड्रग्स लेने के मामले में पूछ-ताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद वो और ज्यादा कंट्रोवर्सी में फंस गई थी।
सलमान खान- सलमान खान के नशे के किस्से तो काफी लंबे समय से मायानगरी की गलियों में गूंजते है। सलमान खान, नशा और कंट्रोवर्सी… इन तीनों का रिश्ता काफी पुराना है। चाहे वो टीवी शोज में धुत होकर पहुंचना हो या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाना हो, इतना ही नहीं सलमान खान पर तो नशे की हालत में कई फिल्मी सितारों को धमकी देने के भी आरोप लगे हुए है, जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रैंड ऐश्वर्या राय का नाम सबसे ऊपर है, यहां तक की सलमान तो उनके घर पर जाकर हंगामा तक कर चुके है। हालांकि आज भी दबंग खान से पंगा कोई नहीं लेना चाहता है। भला कौन अपने करियर को डूबते हुए देखना चाहता है।
और पढ़े : गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है नकली पनीर? यूट्यूबर का चौंकाने वाला खुलासा.
शहरूख खान- जहां सलमान खान हो वहां भला शाहरूख खान कहां पीछे रहने वाले है। शाहरूख खान भी नशा करने में अपने बेस्ट फैंड सलमान खान से पीछे नहीं है। शाहरूख खान कई बड़ी पार्टियों में नशे में धुत नजर आ चुके है, इतना ही नहीं कोलकाता के ईडन गार्डेन का किस्सा तो शायद सभी को याद ही होगा, जहां नशे की हालत में उन्होंने इतना ज्यादा हंगामा किया था कि उनपर तीन सालों के लिए बैन भी लग चुका है। नशे के कारण ही शाहरूख और सलमान का काफी बड़ा झगड़ा हुआ था और बात हाथपाई तक आ गई थी। हालांकि शाहरूख खान आपको अक्सर स्मोकिंग करते नजर आयेंगे। शाहरूख के बारे में खबरें है कि वो एक बड़े चैन स्मोकर है।
नशाखोरी और ड्रग्स माफियाओं का बोलबाला मायानगरी में सबसे आम है, नशा करके हंगामा करने की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें मलाइका अरोड़ा. प्रतीक बब्बर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल है।