धर्मेंद्र और शोभा कपूर ने किया ऐसा ड्रामा कि हेमा मालिनी और जीतेंद्र को तोड़नी पड़ी अपनी शादी

Dharmendra and Shobha Kapoor broke the marriage of Hema Malini and Jeetendra
Source: Google

बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी को परफेक्ट कपल में से एक माना जाता है। आज भी दोनों के बीच काफी प्यार और सम्मान है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी पहले जितेंद्र से शादी करने वाली थीं, लेकिन ये धर्मेंद्र का प्यार ही था जिसने आखिरी वक्त तक हार नहीं मानी और इस शादी को रोक दिया। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड के इस कपल से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।

और पढ़ें: अंबानी परिवार ने कराई 50 गरीब जोड़ों की शादी, अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख भी आई सामने

धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर के एक छोटे से गांव नसराली में हुआ था। जाट परिवार में जन्मे धर्मेंद्र बचपन से ही स्वस्थ थे। जब वे 19 साल के थे, तब उन्होंने प्रकाश कौर से शादी कर ली। उस समय धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे थे, दो लड़के और दो लड़कियां। बॉलीवुड में आते ही उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया।

हेमा और धर्मेंद्र का प्यार

उस वक्त बॉलीवुड की गलियों में हेमा और धर्मेंद्र के प्यार के चर्चे थे लेकिन हेमा की मां जया लक्ष्मी इस प्यार में रोड़ा बनकर खड़ी थीं। दरअसल हेमा मालिनी की मां ये बात अच्छे से जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं इसलिए वो नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी ऐसे शख्स से हो जो शादीशुदा हो और उसके बच्चे भी हों। मां की सलाह पर हेमा मालिनी ने कुछ वक्त के लिए धर्मेंद्र से दूरी भी बना ली थी। धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र भी हेमा मालिनी की खूबसूरती के दीवाने थे और उनसे शादी करना चाहते थे। इसी बीच खबरें ये भी आईं कि जीतेंद्र ने हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और हेमा की मां ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अब जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फैसला कर लिया है और वो चेन्नई में हैं। हालांकि उस वक्त जीतेंद्र अपनी मौजूदा पत्नी शोभा कपूर के साथ रिलेशनशिप में थे।

जितेंद्र और शोभा कपूर का रिश्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शोभा कपूर 14 साल की थीं, तब जितेंद्र को उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। दोनों ने साथ में काफी वक्त बिताया। इस कपल को पहली बार मरीन ड्राइव पर साथ देखा गया था। उन दिनों जितेंद्र स्ट्रगल कर रहे थे और शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं। शोभा को अक्सर अपनी जॉब के चलते विदेश जाना पड़ता था। ऐसे में वे ज्यादा मिल नहीं पाते थे। इसी बीच जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी से जुड़ने लगा। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। यहां तक ​​कि उन्होंने शादी करने का फैसला भी कर लिया था।

धर्मेन्द्र और शोभा ने इस तरह से रोकी शादी

लेकिन जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी और जीतेंद्र की शादी के बारे में पता चला तो वे बहुत नाराज़ हुए। इसे रोकने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली। धर्मेंद्र ने शोभा कपूर को शादी के बारे में बताया और इसके बाद वे शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए। वहां पहुंचकर कथित तौर पर शोभा ने हंगामा मचा दिया। इस वजह से जीतेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई।

बाद में धर्मेंद्र को मौका मिला और उन्होंने हेमा मालिनी को प्रपोज कर दिया। इसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया और फिर हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। इस बीच ड्रीम गर्ल से ब्रेकअप के बाद जितेंद्र एक बार फिर शोभा कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद दोनों ने 31 अक्टूबर 1974 को शादी कर ली।

और पढ़ें: 165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here