Chhaava Teaser: ‘संभाजी महाराज’ बनकर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे विक्की कौशल, टीजर में एक्टर ने मचाई गदर

Chhaava Teaser out Vicky Kaushal will play Sambhaji Maharaj role
source: Google

विक्की कौशल इस समय अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं। उनकी हाल ही में आई फिल्म बैड न्यूज को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर विक्की ने अपनी नई फिल्म का टीजर लॉन्च कर फैंस को तोहफा दिया है। दरअसल, उनकी फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है और इससे कुछ देर पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस पीरियड-ड्रामा में विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे।

और पढ़ें: 1993 की इस फिल्म में कैसे फ्लॉप हुई श्रीदेवी और अनिल कपूर की हिट जोड़ी, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए मेकर्स

विक्की कौशल ने ‘छावा’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- ‘न झुका हुआ, अखंड, अजेय, एक साम्राज्य को चुनौती देने का साहस।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

कैसा है टीजर?

छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म “छावा” का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। टीज़र में विक्की कौशल का दमदार और एक्शन से भरपूर किरदार नज़र आ रहा है। विक्की कौशल ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘स्वराज्य के रक्षक, धर्म के रक्षक, छावा – एक साहसी योद्धा की महाकाव्य गाथा! द वॉरियर दहाड़ेगा 6 दिसंबर 2024 को।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

‘छावा’ की स्टार कास्ट

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा में दिखाया गया है। वे छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र थे। फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म “छावा” में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे। औरंगजेब का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना हैं। दिव्या दत्ता सोयराबाई का किरदार निभाएंगी, जबकि आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा, नील भूपालम और रश्मिका मंदाना भी फिल्म में दिखाई देंगे।

फिल्म में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोसले का किरदार निभाएंगी। टीजर में रश्मिका नजर नहीं आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इससे पहले लक्ष्मण मिमी, लुका छुपी जैसी फिल्में बना चुके हैं। विक्की और लक्ष्मण ने फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में काम किया था।

विक्की ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। वह हर भूमिका में आसानी से ढल जाते हैं। वर्कफ्रंट पर उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी। इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘चावा’ से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

और पढ़ें: Happy Birthday: 54 साल के हुए सैफ अली खान, पटौदी साहब की कुल संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here