बिग बॉस ओटीटी 3 में बेघर होने वाली 5वीं कंटेस्टेंट बनी चंद्रिका दीक्षित! खबर सुनकर यूजर्स बेहद खुश

Chandrika Dixit evicted from Bigg Boss OTT 3
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। नए अपडेट के मुताबिक ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित अब शो से बाहर हो गई हैं। होस्ट अनिल कपूर से कड़ी फटकार सुनने के बाद चंद्रिका का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो गया है। दरअसल, अनिल कपूर ने चंद्रिका को कृतिका मलिक और विशाल पांडे के मुद्दे को अपने फायदे के लिए भुनाने के लिए डांटा। आइए आपको बताते हैं क्या था मामला।

दरअसल चंद्रिका ने कहा था कि उन्हें इस शो में घुटन महसूस हो रही है, इसके लिए उन्हें फटकार भी लगाई गई थी। अब रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में इस बात का ऐलान किया जाएगा कि इस शो में उनका सफर खत्म हो जाएगा। और यूजर्स इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि कम से कम इस शो में कुछ तो अच्छा हुआ!

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3: लवकेश फिर बने ‘बाहरवाला’, एलिमिनेशन को लेकर लिया बड़ा फैसला 

चंद्रिका के निशाने पर विशाल

चंद्रिका ने हर मुद्दे पर विशाल को इसके लिए टारगेट करना शुरू कर दिया। वो उन्हें नॉमिनेट करने लगीं। वो कृतिका से ये भी कहती दिखीं कि विशाल ने गलत किया। एक बार तो अरमान ने उन्हें टोकते हुए ये भी कहा कि अब इस बारे में बात करना बंद करो क्योंकि बार-बार ऐसी बातें कहते रहना ठीक नहीं है, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं।

अनिल कपूर ने उन्हें इस हरकत के लिए इतना डांटा कि चंद्रिका कुछ बोल तक नहीं पायी। जब चंद्रिका ने सफाई देने की कोशिश की तो शो के होस्ट अनिल ने उन्हें बताया गया कि इस शो में उनका कोई वजूद नहीं है। वो सिर्फ़ दूसरों की बुराई करती नज़र आती हैं। वो न तो किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और न ही कोई स्टैंड लेती हैं। यही वजह है कि अब इस शो के साथ उनका सफ़र खत्म हो रहा है।

चंद्रिका दीक्षित घर से हुई बेघर

इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, शिवानी, अरमान मलिक और चंद्रिका दीक्षित नॉमिनेट हुए थे। हालांकि, इस हफ्ते चंद्रिका दीक्षित को दर्शकों से बेहद कम वोट मिले, जिसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल को घर से बेघर कर दिया। हालांकि, कुछ घरवालों के लिए यह काफी शॉकिंग रहा।

आपको बता दें कि चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 से बेघर होने वाली 5वीं कंटेस्टेंट बन गई हैं। चंद्रिका से पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले हफ्ते में नीरज गोयत, दूसरे हफ्ते में पायल मलिक, तीसरे हफ्ते में मुनीषा और चौथे हफ्ते में पॉलोमी दास घर से बेघर हुई थीं।

और पढ़ें: इटली घूमने गईं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी संग हुई लूटपाट, चोरों ने कार तोड़कर चुराए पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here